नई दिल्ली: आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में केकेआर के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल, कप्तान दिनेश कार्तिक के नए लुक की खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. इस चैट सेशन में सुनील नरेन ने भी हिस्सा लिया.


कोरोना वायरस के कारण इंडियन प्रीमियर लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में क्रिकेटर अपने फैंस और टीम के साथियों से जुड़ने के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. मौके का इस्तेमाल करते हुए कई आईपीएल फ्रेंचाइजी ने भी चैट शो की शुरुआत की है. चैट शो में खिलाड़ियों को शामिल कर उनके बीच मजेदार बातों को साझा किया जा रहा है. दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने भी एक नया चैट शो शुरू किया है. इसको होस्ट करनेवाले कप्तान दिनेश कार्तिक हैं. ट्विटर पर उसने पहला एपिसोड पोस्ट किया है. जिसमें ऑल राउंडर आंद्रे रसेल और सुनील नरेन दिखाई दे रहे हैं.





चैट शो में क्रिकेट के तीन दिग्गज खिलाड़ी

तीनों खिलाड़ी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक दूसरे की खिंचाई करने में पीछे नहीं रहे. शुरुआत आंद्रे रसेल ने दिनेश कार्तिक की बढ़ी हुई दाढ़ी से की. उन्होंने पूछा, “डीके तुम्हारे बार्बर को क्या हो गया है? क्या तुम्हारा बार्बर मर गया है?” आंद्रे रसेल के सवाल पर तीनों खिलाड़ी अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं. हंसी के बाद माहौल शांत हुआ तब कार्तिक ने विस्तार से भारत में लॉकडाउन की स्थिति पर बात की. इस बीच रसेल ने एक बार फिर कार्तिक को छेड़ा. रसेल ने दिनेश कार्तिक से कहा, “क्या तुम्हें रेजर ब्लेड और दाढ़ी बनाने के सामान हासिल करने की इजाजत नहीं है?” हालांकि रसेल ने अंत में कार्तिक के नए लुक को सराहा. उन्होंने कहा, “मैं तुम्हारे नए लुक को पसंद करता हूं.”


एक दूसरे की खिंचाई करने में पीछे नहीं रहा कोई


बातचीत के दौरान अबतक चुप बैठे नरेन ने टोका, “तुम्हें आइपीएल के लिए ये हेयरस्टाइल रखना चाहिए.” थोड़ी देर खामोशी के बाद कार्तिक ने रसेल की खिंचाई कुछ इस तरह की. कार्तिक ने रसेल से पूछा, “तुम क्यों हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते थे? क्या ये सही है कि तुम हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते थे? लोग तो कार खरीदना चाहते हैं और तुम हेलीकॉप्टर खरीदना चाहते हो.” कार्तिक के वार ने रसेल को शर्मिंदा कर दिया. फिर रसेल ने अपनी इच्छा के बारे में बताने की कोशिश की. रसेल ने कहा, “दरअसल मुझे हेलीकॉप्टर नहीं बल्कि एक फ्लाइंग कार खरीदने की इच्छा है.” उन्होंने इसका कारण बताते हुए कहा, “इससे ट्रैफिक का मुकाबला करने में आसानी होगी.” नरेन ने भी खिंचाई करने के लिए रसेल को याद दिलाया कि कैसे उनका विकेट लेकर उन्हें कई मौकों पर पटखनी दे चुके हैं.


ये भी पढ़ें:


पाकिस्तान का दिग्गज बल्लेबाज हुआ विराट कोहली का मुरीद, तारीफ में कहे हैं ये शब्द


2028 ओलंपिक खेलों को लेकर खेल मंत्री का बड़ा दावा, कहा- मेरे शब्द लिख लो, इंडिया टॉप 10 में होगा