Saurav Ganguly: कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सौरव गांगुली का दिखा अनूठा अंदाज! खूब हो रहा है वायरल
Kolkata Rape Murder Case: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटाकर ब्लैक कर दिया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- न्यू प्रोफाइल पिक...
Saurav Ganguly New Profile Pic: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. इस रेप-मर्डर केस पर विभिन्न हस्तियों के बयान आ रहे हैं. वहीं, इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटाकर ब्लैक कर दिया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है- न्यू प्रोफाइल पिक... इसके अलावा सौरव गांगुली ने कुछ नहीं लिखा है, लेकिन इसे कोलकाता रेप-मर्डर केस से जोड़कर देखा जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान ने कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में अपनी प्रोफाइल फोटो को ब्लैक कर दिया है.
सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली की प्रोफाइल फोटो लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस रेप-मर्डर केस पर सौरव गांगुली के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर आवाज उठा चुके हैं.
#NewProfilePic pic.twitter.com/WiHJwDf6z1
— Sourav Ganguly (@SGanguly99) August 19, 2024
'मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को...'
पिछले दिनों सौरव गांगुली ने कहा था कि यह बहुत भयानक चीज़ है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी कुछ हुआ वह बहुत शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को दोषी का पता चल जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. यह ज़रूरी है कि सज़ा कड़ी होनी चाहिए.
गौरतलब है कि कोलकाता के हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कोलकाता रेप-मर्डर केस की जांच कर रही है. शुक्रवार को सीबीआई ने मामले पर अपनी बात रखी. सीबीआई के ऑफिसर ने कहा कि हमने कम से कम 30 संदिग्धों की पहचान की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें-