लार-मुक्त गेंद चमकाने के लिए Kookaburra ने बनाया वैक्स ऐप्लिकेटर, बिना थूक और पसीने से चमका सकते हैं गेंद
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबूरा ने एक वैक्स ऐप्लिकेटर तैयार किया है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि इसकी मदद से इस बेहद संक्रामक बीमारी को क्रिकेट फील्ड पर फैलने से रोका जा सकता है जहां गेंद को चमकाने के लिये लार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई जा सकती है.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई निर्माता कंपनी कूकाबूरा ने एक मोम ऐप्लिकेटर बनाया है जिससे आप गेंद को बिना पसीने और थूक की मदद से चमका सकते हैं. वहीं इसका इस्तेमाल सीधे तौर पर गेंद की शाइनिंग को बरकरार रखने के लिए किया जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने ये खुलासा किया गया था कि कोविड -19 के मद्देनजर आईसीसी की चिकित्सा समिति ने गेंद को चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल के खतरों पर चर्चा कर रही है. ICC की क्रिकेट कमेटी और MCC की विश्व क्रिकेट कमेटी ने इस बात पर चर्चा किया था कि लार या पसीना गेंद को चमकाने के लिए कितना खतरनाक साबित हो सकता है.
निर्णयकर्ता इस बात से संतुष्ट हैं कि अंपायर की देखरेख में इस वैक्स का इस्तेमाल किया जा सकता है जिससे खिलाड़ियों को मदद मिलेगी. वहीं ये नया ऐप्लिकेटर समस्या का एक संभावित समाधान है.
बता दें कि हालात को देखते हुए कूकाबूरा वैक्स एप्लीकेटर तैयार कर रही है. ये एक महीने में बाजार में आ सकता है. कंपनी के एमडी ब्रेट इलियट ने कहा, “हम गेंद चमकाने के पारंपरिक तरीकों को बदलने के लिए एक वैक्स एप्लीकेटर पर काम कर रहे हैं. अंपायरों की निगरानी में इसका इस्तेमाल किया जा सकेगा.”
उन्होंने आगे कहा कि, एक छोटे से स्पंज के ऊपरी हिस्से पर खास तरह के मोम की परत होगी. इसे प्लेयर्स या अंपायर्स आसानी से जेब में रख सकेंगे.” बता दें कि ऑस्ट्रेलियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट ने साफ कर दिया है कि भविष्य में गेंद चमकाने के लिए थूक, पसीने या लार का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इलियट के मुताबिक, वैक्स एप्लीकेटर एक महीने में बाजार में आ सकता है. हालांकि, मैच के दौरान ही इसके सही नतीजे सामने आ सकेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है कि हमें इसे हमेशा के लिए ही बनाना है बल्कि इससे क्रिकेट की वापसी में मदद होगी और क्रिकेट मैदान पर जल्द वापस आ पाएगा. 12 महीने पहले इसका नाम किसी ने नहीं सुना था लेकिन अब ये काम में आ सकता है.