कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिताएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं. हालांकि अब कई देशों ने खेलों को दोबारा से पटरी पर लाने की कोशिश शुरू कर दी है. दक्षिण कोरिया की फुटबॉल के-लीग आठ मई से दोबारा शुरू होगी. कोरोनावायरस के कारण इस लीग को स्थगित कर दिया गया था जो अब दो महीने बाद लौटेगी. इसके अलावा जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा भी इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है.
हालांकि लीग को दोबारा शुरू करने से पहले कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है. खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए कई नियम बनाए गए हैं जिन्हें वायरस को फैलने से रोकने के लिए मानना होगा. रिपोर्ट के मुताबिक, खिलाड़ी मैच से पहले अपनी विपक्षी टीम से हाथ नहीं मिलाएंगे. उन्हें मैदान पर थूकने को लेकर भी चेतावनी दी गई है.
खिलाड़ी मैदान पर एक दूसरे से बात नहीं कर सकते जबकि प्रशिक्षकों को डगआउट में मास्क पहनना अनिवार्य है. साथ ही मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इंचेयोन युनाइटेड के कप्तान किम डो हायेओक ने कहा, "हम मैदान पर थूकेंगे नहीं, लेकिन मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों से बात न करें, ये नामुमकिन है."
जर्मनी की लीग भी होगी दोबारा शुरू
इसके अलावा जर्मनी की फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा इस महीने शुरू हो सकती है. जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने इस बात की पुष्टि कर दी है. कोरियन फुटबॉल लीग की तर्ज पर ही जर्मनी में भी फुटबॉल के मैच खाली मैदान में ही खेले जाएंगे.
लीग के आयोजकों का मानना है कि बिना दर्शकों के मैच करवाना कोई समाधान नहीं है, लेकिन मौजूदा वक्त में खेल को आगे बढ़ाने का इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है. इसके अलावा लीग से जुड़े हुए क्लबों की जिम्मेदारी भी बढ़ गई है. क्लबों को मेडिकल संबंधी सभी जरूरतों के प्रबंध करने के आदेस दिए गए हैं.
La Liga में दोबारा शुरुआत से पहले बरती जा रही है सावधानी, रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के खिलाड़ियों का हुआ कोरोना टेस्ट