दुबई से लौटे क्रुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने रोका, ज्यादा सोने होने का शक
आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए 25 भारतीय खिलाड़ी दुबई से सिडनी से निकल गए. वहीं बाकी खिलाड़ी स्वदेश लौटे. हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल भी अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लौटे.
![दुबई से लौटे क्रुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने रोका, ज्यादा सोने होने का शक krunal pandya stopped by directorate of revenue intelligence dri at mumbai international airport दुबई से लौटे क्रुणाल पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर DRI ने रोका, ज्यादा सोने होने का शक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/01/27034506/Krunal-pandya-BCCI.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टीम इंडिया के क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) द्वारा मुंबई एयरपोर्ट पर गुरुवार को रोका गया. दुबई से आईपीएल खेलकर लौट रहे क्रुणाल के पास से अनडिस्क्लोस्ड गोल्ड और कुछ अन्य कीमती चीजें मिली हैं. क्रुणाल आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. उनकी टीम ने 10 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल का खिताब जीता है.
आईपीएल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने गए 25 भारतीय खिलाड़ी दुबई से सिडनी से निकल गए. वहीं बाकी खिलाड़ी स्वदेश लौटे. हार्दिक पंड्या के बड़े भाई क्रुणाल भी अन्य खिलाड़ियों के साथ स्वदेश लौटे. डीआरआई सूत्रों ने इसकी जानकारी दी कि क्रुणाल को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रोका गया.
मुंबई इंडियंस टीम के अहम खिलाड़ी क्रुणाल पंड्या ने आईपीएल में मुंबई के लिए 71 मैच खेले हैं. वह आईपीएल 2017 के फाइनल में मैन ऑफ द मैच थे. यह आईपीएल उनके लिए ज्यादा खास नहीं रहा. वह सिर्फ छह विकेट ही चटकाने में सफल रहे.
सिडनी पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में भारत की 25 सदस्यीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दो महीने के दौरे के लिए सिडनी पहुंच गई है. टीम इंडिया को शहर के बाहरी क्षेत्र में 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा लेकिन इस बीच उसे अभ्यास करने की अनुमति होगी. भारतीय टीम के साथ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले आस्ट्रेलियाई स्टार जैसे डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिन्स आदि भी यहां पहुंचे.
न्यू साउथ वेल्स सरकार ने भारतीय टीम को दो सप्ताह के पृथकवास के दौरान अभ्यास करने की अनुमति दे रखी है. भारतीय टीम ब्लैकटाउन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स पार्क में अभ्यास करेगी जिसे जैव सुरक्षित स्थल के रूप में तैयार किया गया है.
अगले साल तय समय पर होगा ICC टी-20 वर्ल्ड कप, 16 टीमें लेंगी हिस्सा, BCCI ने शुरू की तैयारी
Ind vs AUS: सिडनी पहुंची टीम इंडिया, विराट कोहली ठहरेंगे विशेष पेंटहाउस सूइट में
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)