मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे बल्लेबाज सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के लिये स्पिनर कुलदीप यादव की तारीफ करते हुये आज यहां कहा कि उनके प्रदर्शन का श्रेय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले को देना चाहिये. 

रैना ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘कुलदीप बहुत अच्छा कर रहा है और इसका श्रेय अनिल भाई(कुंबले) को जाता है. उन्होंने कुलदीप के साथ काफी मेहनत की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुलदीप से आईपीएल के समय बात कर रहा था और वह हमेशा कुंबले को मैसेज भेजता था. कुंबले ने उस पर काफी मेहनत की है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग से भी काफी कुछ सीखा है. वह ऐसे खिलाड़ी है जो गेंदबाजी विभाग में काफी बदलाव करेंगे.’’

कानपुर के रहने वाले इस 22 वर्षीय गेंदबाज अपने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद एकदिवसीय में भारत के लिये हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने.

रैना ने यहां ओलंपियन कविता राउत ने गोवा रिवर मैराथन का लोगो लान्च किया. यह मैराथन 10 दिसंबर को होगी. इस मौके पर रैना से जब यो-यो टेस्ट में विफल होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में आप बीसीसीआई से बात करिये.’’