नई दिल्ली: भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने उस बल्लेबाज का नाम बताया है जिसे नेट्स में गेंदबाजी करना बेहद मुश्किल होता है. चाइनामैन ने साल 2017 में भारत के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद इस खिलाड़ी ने आज तक पीछे मुड़कर नहीं देखा. कुलदीप अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए अहम रोल निभा रहे हैं तो वहीं वो टेस्ट टीम में भी शामिल हो चुके हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट में खुद को साबित करने के लिए कुलदीप को ज्यादा वक्त नहीं लगा. टेस्ट डेब्यू के दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले इनिंग्स में 4 विकेट लिए थे और टीम को 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में जीत भी दिलवाई. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में डेब्यू और फिर साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैट्रिक ने कुलदीप के करियर को एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया.
कुलदीप यादव की गेंदबाजी को खेलना आसान नहीं लेकिन भारत के दो बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्हें गेंदबाजी करने में कुलदीप को काफी मुश्किल होती है. कुलदीप ने कहा कि रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को नेट्स में गेंदबाजी करने में काफी मुश्किल होती है.
उन्होंने बताया कि पुजारा नेट्स में स्पिन को काफी बेहतरीन तरीके से खेलते हैं और वो टेस्ट क्रिकेट स्पेशलिस्ट भी हैं. ऐसे में उन्हें गेंदबाजी करना थोड़ा मुश्किल है. वहीं वनडे फॉर्मेट में रोहित का जवाब नहीं. ऐसे में नेट्स में उनके बड़े शॉट्स से डर लगता है.
कोरोना का संकट नहीं आया होता तो आज कुलदीप आईपीएल खेल रहे होते. इस साल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन कोरोना ने इसे रद्द कर दिया. ऐसे में दुनिया में कोई भी स्पोर्ट्स इवेंट्स फिलहाल चालू नहीं है.