RECORD: दक्षिण अफ्रीका की धरती पर पहली बार स्पिनर्स ने दिखाया ऐसा जलवा
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की किसी एक सीरीज़ में सबसे ज्यादा 12 विकेट लेने का रिकॉर्ड कैथ एथरटन के नाम था. जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ की सीरीज़ में साल 1999 में ये कारनामा किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही कुलदीप यादव और युजवेन्द्र चहल ने इस सीरीज़ में वो कमाल कर दिखाया जो दक्षिण अफ्रीकी जमीन पर कोई दूसरा स्पिनर नहीं कर पाया.
कुलदीप यादव इस सीरीज़ में 16 विकेटों के साथ दक्षिण अफ्रीका में खेली गई किसी भी द्वीपक्षीय सीरीज़ में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
उनके अलावा युजवेन्द्र चहल भी 13 विकेटों के साथ इस धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं.
बल्लेबाजी में फ्लॉप रहने वाले ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने पोर्ट एलिजाबेथ में बेहतरीन गेंदबाजी और फील्डिंग कर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई. पांड्या के शुरुआती झटकों और टर्निंग प्वाइंट रन आउट के बाद अंत में कुलदीप यादव (57 रन पर 4 विकेट) ने चार विकेट लेकर साउथ अफ्रीका का पुलिंदा 201 रनों पर बांध दिया.
पहले तीन वनडे में जीत के बाद चौथे मुकाबले में भारत को हार मिली लेकिन अब छठे और अंतिम मुकाबले से पहले सीरीज भारत के नाम हो चुकी है.
रोहित शर्मा की शतकीय पारी, कुलदीप की शानदार गेंदबाज़ी और हार्दिक के बेहतरीन खेल की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीकी ज़मीन पर इतिहास रच दिया है. 6 मैचों की वनडे सीरीज़ के पांचवे मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 73 रनों से शिकस्त देकर मेज़बान की धरती पर अपनी पहली सीरीज़ जीत दर्ज कर ली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -