नई दिल्ली: श्रीलंकाई लेजेंड बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने कहा है कि वो खुद को सेल्फ क्वॉरेंटाइन में रखने जा रहे हैं. सरकार की तरफ से निर्देश दिए गए हैं कि जो भी विदेश से आएगा वो सीधे क्वॉरेंटाइन में जाएगा. संगकारा दरअसल हाल ही में यूरोप से लौटे थे और सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वह 14 दिनों तक बिलकुल अलग-थलग रहेंगे.


कुमार संगकारा ने रविवार को कहा, “मेरे अंदर कोरोना से संबंधी कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं, लेकिन मैं सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहा हूं. मैं एक सप्ताह पहले लंदन से आया था और आने के बाद मुझे पता चला कि 1 से 15 मार्च के बीच यूरोप की यात्रा करने वाले लोगों को पुलिस के समक्ष खुद को रजिस्टर कराने और अलग-थलग होने के निर्देश हैं, जिसके बाद मैंने पुलिस के पास जाकर अपने रजिस्ट्रेशन कराया.”


बता दें कि संगकारा और उनके टीममेट महेला जयवर्धने दोनों सोशल मीडिया पर आजकल खूब एक्टिव हैं. ऐसे में दोनों लोगों को कोरोना से बचने के लिए रोजाना नए निर्देश दे रहे हैं. श्रीलंका में अब तक कोरोना को 80 केस सामने आए हैं वहीं पूरी दुनिया में 3 लाख से ज्यादा जिससे अब तक 14,000 लोगों की मौत हो चुकी है.