(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा बोले- सौरव गांगुली को बनना चाहिए ICC चेयरमैन
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने आईसीसी चेयरमैन पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि गांगुली आईसीसी चेयरमैन पद के लिए उपयुक्त दावेदार हैं.
नई दिल्ली: श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगकारा ने ICC चेयरमैन पद के लिए पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का समर्थन किया है. संगकारा का कहना है कि चेयरमैन के पद के लिए गांगुली से बेहतर विकल्प कोई और नहीं हो सकता है. बता दें कि गांगुली सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी के लिए ही नहीं बल्कि एक मजबूत नेतृत्वकर्ता के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में इसे साबित भी किया है.
गांगुली के पास अद्भुत क्रिकेट दिमाग है- संगकारा
संगकारा ने टीवी चैनल के साथ बातचीत में कहा, 'मेरा मानना है कि सौरव गांगुली क्रिकेट में एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं. मैं उनका बहुत बड़ा फैन रहा हूं. उनके पास अद्भुत क्रिकेट दिमाग है. उन्हें इस खेल की बेहतरीन समझ है. मुझे लगता है कि ICC चेयरमैन पद के लिए दादा से बेहतर विकल्प हो ही नहीं सकता है.'
संगकारा ने आगे कहा कि आपकी मानसिकता इंटरनेशनल लेवल की होनी चाहिए. आपको समझना होगा कि आप एक क्रिकेटर रहे हैं और आप जो भी करेंगे वो सभी देशों के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा. सबसे जरूरी बात, इस खेल की नींव दुनियाभर में बच्चे, फैंस और दर्शक हैं. मेरे ख्याल से सौरव इसे अच्छे से कर सकते हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष बनने से पहले मैं उनका काम देख चुका हूं. प्रशासन या कोचिंग से पहले लोगों के साथ उनके व्यवहार को दुनियाभर में देखा जा चुका है. मुझे बिल्कुल भी शक नहीं है कि दादा आईसीसी चेयरमैन पद के लिए सबसे उपयुक्त हैं.
ग्रीम स्मिथ भी कर चुके हैं गांगुली का समर्थन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और वर्तमान डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ग्रीम स्मिथ भी आईसीसी चेयरमैन पद के लिए गांगुली का समर्थन किया था. स्मिथ ने कहा था, 'सौरव गांगुली खेल को समझते हैं. उन्होंने सर्वोच्च स्तर पर खेला और उनकी इज्जत है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए यह अच्छा समय और गांगुली की नियुक्ति सबसे शानदार विकल्प होगा.'
यह भी पढ़ें-
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डीन जोंस बोले- IPL 2020 में धोनी पर रहेंगी सभी की नज़रें