क्रिस गेल की विस्फोटक पारी पर पंजाब ने कहा, शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन बूढ़ा नहीं हुआ अभी तक
क्रिस गेल और मनदीप सिंह की नाबाद 66 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से मात दी. लगातार पांचवां मैच जीतकर पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है.
क्रिस्टोफर हेनरी गेल जिन्हें टी-20 का यूनिवर्सल बॉस भी कहा जाता है, उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उम्र कोई मायने नहीं रखती. टी-20 क्रिकेट में 41 वर्षीय क्रिस गेल का जलवा कायम है. सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गेल ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली जिसमें 5 छक्के और 2 चौके शामिल है.
क्रिस गेल और मनदीप सिंह की नाबाद 66 रनों की पारी की बदौलत पंजाब ने कोलकाता नाइटराइडर्स को आठ विकेट से मात दी. लगातार पांचवां मैच जीतकर पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और अंकतालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई है.
पंजाब ने की गेल की तारीफ
मैच के बाद किंग्स इलेवन पंजाब ने गेल की तारीफ करते हुए ट्वीट किया- शेर की उम्र ज्यादा है लेकिन बुड्ढा नहीं हुआ अभी तक. गेल भी फिलहाल टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने के मूड में नहीं हैं. मैन ऑफ द मैच क्रिस गेल ने बताया, टीम के युवा साथियों उनसे कहा है कि इस छोटे फार्मेट से अभी संन्यास नहीं लेना चाहिए. मनदीप सिंह ने भी क्रिस गेल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह यूनिवर्सल बॉस हैं, उन्हें कभी रिटायर नहीं होना चाहिए.
पंजाब के लिए लकी साबित हुए गेल
आईपीएल 2020 के सत्र में अपना मैच जीतने किंग्स इलेवन पंजाब को अगले पांच मैचों लगातार हार का सामना करना पड़ा. एक समय पंजाब की टीम आईपीएल का आधा सफर खत्म होने के बाद सात में छह मैच हार चुकी थी. टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी. पहले सात मैचों में टीम ने क्रिस गेल को मौका नहीं दिया था. क्रिस गेल को पंजाब ने अपने आठवें मुकाबले में टीम में शामिल किया और उन्होंने आते ही अर्धशतक जड़ा.
गेल के टीम में आने के बाद पंजाब की टीम एक भी मैच नहीं हारी है. पिछले पांच मुकाबलों में पंजाब को जीत मिली है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2020 के 5 मुकाबलों में 177 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने फिफ्टी जड़ी है और 15 छक्के उड़ाए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए नहीं चुने गए रोहित शर्मा, सुनील गावस्कर ने उठाया सवाल
IPL 2020: नाबाद 66 रनों की पारी खेलने के बाद इमोशनल हुए मनदीप, कहा- पापा हमेशा चाहते थे नॉटआउट रहूं