KXIP vs DC: आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब को 165 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली के लिए शिखर धवन ने 106 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इसके साथ ही वह आईपीएल में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. इससे पहले उन्होंने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ चौथे ओवर में 25 रनों के स्कोर पर सिर्फ सात रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए कप्तान श्रेयस अय्यर भी सिर्फ 14 रन बनाकर चलते बने. हालांकि, अय्यर और शिखर धवन के बीच दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी हुई.
दो विकेट गिर जाने के बावजूद शानदार फॉर्म में चल रहे शिखर धवन ने पंजाब के गेंदबाज़ों पर हमला जारी रखा. धवन ने 61 गेंदो में नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और तीन छक्के निकले. इस सीज़न में धवन का यह लगातार दूसरा शतक है. इससे पहले उन्होंने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ नाबाद शतक लगाया था.
धवन के अलावा ऋषभ पंत ने 14, मार्कस स्टोइनिस ने 09 और शिमरन हेटमायर ने नाबाद 10 रनों की पारी खेली. धीमी पिच पर जहां बाकी बल्लेबाज़ संघर्ष कर रहे थे. वहीं धवन मैदान के चारो तरफ अपने मन पसंद शॉट्स खेल रहे थे.
वहीं पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम और मुरुगन अश्विन को एक-एक सफलता मिली.