KXIP vs DC: दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया, ऋषभ पंत की हुई वापसी
किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच के लिए अपनी टीम में एक बदलाव किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं.
KXIP vs DC: आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया है. वहीं किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले गेंदबाज़ी करेगी. दिल्ली के लिए इस मैच में ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर की वापसी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स को डेब्यू करने का मौका मिला है. पंजाब ने क्रिस जॉर्डन की जगह आज जेम्स नीशम को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है.
टॉस के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. हमें ऐसा करने में बहुत काफी सफलता मिली है. हमारे पास उनके (KXIP) के खिलाफ आखिरी मुकाबले में एक नाटकीय खेल था, और वे दो सुपर ओवर के साथ एक गेम भी खेल रहे हैं. हमारे खिलाड़ी चोटों से लौट रहे हैं. हमने आज टीम में तीन बदलाव किए हैं.
टॉस के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मैं पहले गेंदबाजी करना चाहता था. क्योंकि हमने पिछले दो मैचों में ऐसा किया है. नौ खेलों में लड़कों ने जो प्रयास दिखाया है, वह वास्तव में बहुत अच्छा है. हमने आखिरी गेम में सिर्फ इतना किया और उन दो अंकों को हासिल करना महत्वपूर्ण था. हमने टीम में एक बदलाव किया है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिमरन हेटमायर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, तुषार देशपांडे, कगीसो रबाडा और डेनियल सैम्स.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, जेम्स नीशम, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.