KXIP vs DC: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हैं पंजाब के हीरो निकोलस पूरन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात
पंजाब की जीत के हीरो रहे निकोलस पूरन ने मैच के बाद कहा कि वह टीम को जीत दिलाकर लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह समय से पहले आउट हो गए.
![KXIP vs DC: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हैं पंजाब के हीरो निकोलस पूरन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात KXIP vs DC: Punjab's hero Nicholas Pooran is not happy even after victory against Delhi, this big thing said after the match KXIP vs DC: दिल्ली के खिलाफ जीत के बाद भी खुश नहीं हैं पंजाब के हीरो निकोलस पूरन, मैच के बाद कही ये बड़ी बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/21065908/WhatsApp-Image-2020-10-20-at-23.06.10.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KXIP vs DC: आईपीएल 2020 के 38वें मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हरा दिया. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. इसके जवाब में पंजाब ने निकोलस पूरन की विस्फोटक पारी की बदौलत 19 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. पंजाब के लिए मैच विनिंग पारी खेलने के बाद भी निकोलस पूरन खुश नहीं है.
मैच के बाद पूरन ने कहा कि वह टीम को जीत दिलाकर लौटना चाहते थे, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि वह समय से पहले आउट हो गए. उन्होंने कहा, "शानदार मैच. हमने कई तरह से सुधार की बात की थी. मैंने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मुझे अफसोस है कि मैं मैच फिनिश नहीं कर सका. यह मेरे लिए काफी निराशाजनक है. हमें अभी सभी मैच जीतने होंगे. हमारी टीम अच्छी बॉलिंग कर रही है. उम्मीद है कि हम आगे भी अच्छा खेलेंगे."
पंजाब के लिए अच्छी बात यह रही कि इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ने भी रन बनाए. उन्होंने 24 गेंदो में तीन चौको की मदद से 32 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं क्रिस गेल ने सिर्फ 13 गेंदो में 29 रन बनाए. अंत में दीपक हुड्डा और जेम्स नीशम नाबाद रहे. नीशम ने डेनिल सैम्स की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई.
इस जीत के बाद अब पंजाब के प्ले ऑफ में पहुंचने के आसार भी बढ़ गए हैं. वो अब चार जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पांचवें नंबर पर आ गई है. वहीं हार के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 10 मैचों में सात जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर काबिज़ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)