KXIP vs KKR: रोमांचक मुकाबले में कोलकाता ने पंजाब को हराया, राहुल-मयंक के अर्धशतक भी नहीं दिला सके जीत
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए केएल राहुल ने ने 58 गेंदो में 74 और मयंक अग्रवाल ने 39 गेंदो में 56 रनों की पारी खेली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की साझेदारी भी की.
KXIP vs KKR: आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रनों से हरा दिया. इस सीज़न में पंजाब की यह छठी हार है. एक समय ऐसा लग रहा था कि मानो पंजाब यह मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन दिनेश कार्तिक की कमाल की कप्तानी ने उनकी टीम को हारी हुई बाज़ी जिता दी.
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही. तीसरे ओवर में सिर्फ 12 रनों के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी 10 गेंदो में 04 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. इसके बाद नितीश राणा 02 भी सस्त में निपट गए.
सिर्फ 14 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक ने चार नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए अनुभवी बल्लेबाज़ इयोन मोर्गेन को भेजा. मोर्गेन ने शुभमन गिल के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, लेकिन तेज़ी से रन बनाने की चक्कर में वह सिर्फ 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. उन्हें रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया.
11वें ओवर में 63 रनों पर तीन विकेट गिर जाने के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक क्रीज़ पर आए. उन्होंने पहली गेंद से ही पंजाब के गेंदबाज़ों पर धावा बोल दिया. इस बीच कार्तिक ने 22 गेंदो में अपना अर्धशतक पूरा किय और शुभमन गिल के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की.
शुभमन गिल 47 गेंदो में 57 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके निकले. वहीं कार्तिक ने सिर्फ 29 गेंदो में 58 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान कार्तिक का स्ट्राइक रेट 200.00 का रहा. अपनी अर्धशतकीय पारी में कार्तिक ने आठ चौके और दो छक्के लगाए.
वहीं पंजाब के लिए युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने चार ओवर में 25 रन देकर एक विकेट हासिल किया. इसके अलावा मोहम्म्द शमी और अर्शदीप सिंह को भी एक-एक सफलता मिली.
इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 115 रन जोड़े. मयंक 39 गेंदो में 56 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छ्कका निकला.
इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन ने 10 गेंदो में 16 रन बनाए. 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर 144 रनों के स्कोर पर वह भी आउट हो गए. आखिरी दो ओवर में पंजाब को जीत के लिए 20 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन राहुल ने दूसरा विकेट गिर जाने के बाद सिमरन सिंह को बल्लेबाज़ी के लिए बुला लिया. सिमरन सात गेंदो में सिर्फ चार रन बना सके.
इसके बाद राहुल 74 रन बनाकर 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. अब पंजाब को जीत के लिए 6 गेंदो में 14 रनों की ज़रूरत थी और ग्लेन मैक्सवेल और मंदीप सिंह क्रीज़ पर मौजूद थे.
यहां से पंजाब सिर्फ 11 रन ही बना सकी और केकेआर ने दो रनों से मैच जीत लिया. हालांकि, एक समय ऐसा लगा था कि यह मैच टाई हो गया. दरअसल, जब पंजाब को एक गेंद पर 7 रनों की ज़रूरत थी, तो मैक्सवेल ने नारेन के खिलाफ छक्के के लिए शॉट खेला, लेकिन गेंद बाउंड्री से सिर्फ एक इंच पहले टप्पा खा गई और पंजाब को चौका मिला. अगर यह छक्का हो जाता तो मैच का नतीजा निकालने के लिए सुपर ओवर खेला जाता.
केकेआर के लिए इस सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर तीन अहम विकेट लिए. कृष्णा ने केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और सिमरन सिंह को अपना शिकार बनाया.