KXIP vs KKR IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया, रोमांचक रहा आखिरी ओवर
KXIP vs KKR LIVE Score: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) IPL 2020 का मैच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जा रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने यहां के शेख जाएद स्टेडियम में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जारी आईपीएल के 13वें सीजन के 24वें मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
LIVE
![KXIP vs KKR IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया, रोमांचक रहा आखिरी ओवर KXIP vs KKR IPL 2020: कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 2 रन से हराया, रोमांचक रहा आखिरी ओवर](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2020/10/5a0a0a2af963fd91171bdb84a2bb9160.jpg)
Background
KXIP vs KKR LIVE Score Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. क्रिकेट फैन्स इस मैच के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम फिलहाल आठ टीमों की तालिका में सबसे नीचे पायदान पर है.
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने इस सीजन अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें से उसे केवल एक में जीत मिली है. जबकि पांच में उसे हार झेलनी पड़ी है. पंजाब की टीम अंक तालिका में आखिरी स्थान पर है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है. कोलकाता की टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. पंजाब की कमान केएल राहुल के हाथों में है. वहीं कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक हैं. आज का मुकाबला कड़ा और कांटे की टक्कर का होने की उम्मीद है.
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)
हेड टू हेड मैच
मैच: 25
केकेआर जीता: 17
पंजाब जीता: 8
कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, लॉकी फग्र्यूसन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वॉरियर, अली खान, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, सिद्देश लाड, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन, टॉम बेंटन, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, एम. सिद्धार्थ, निखिल नाइक, क्रिस ग्रीन
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग इलेवन: राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितिश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.
किंग्स इलेवन पंजाब संभावित प्लेइंग इलेवन: क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, निकोलस पूरन, सरफराज खान, मंदीप सिंह, मुजिब उर रहमान, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोर्टेल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)