(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KXIP vs RR: मैदान में बल्ला फेंकने के चलते क्रिस गेल पर लगा जुर्माना, जानें क्यों हुए थे गुस्सा
41 वर्षीय गेल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 63 गेंदो में 99 रनों की तूफानी पारी खेली. हालांकि उनकी पारी किंग्स इलेवन पंजाब को हार से बचा नहीं पाई. राजस्थान ने पंजाब को इस मुकाबले में सात विकेट से हराया.
किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में 99 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले क्रिस गेल पर जुर्माना लगा गया है. मैच के 20वें ओवर में जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड होने के बाद क्रिस गेल ने बीच मैदान में बल्ला फेंक दिया था. उनकी इस हरकत के चलते मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है. गेल को आईपीएल की आचार संहिता को तोड़ने का दोषी पाया गया है.
इस सीजन में लगाया तीसरा अर्धशतक
आईपीएल 2020 के सत्र में अपना मैच जीतने किंग्स इलेवन पंजाब को अगले पांच मैचों लगातार हार का सामना करना पड़ा. एक समय पंजाब की टीम आईपीएल का आधा सफर खत्म होने के बाद सात में छह मैच हार चुकी थी. टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले पायदान पर थी. पहले सात मैचों में टीम ने क्रिस गेल को मौका नहीं दिया था. क्रिस गेल को पंजाब ने अपने आठवें मुकाबले में टीम में शामिल किया और उन्होंने आते ही अर्धशतक जड़ा.
गेल के टीम में आने के बाद पंजाब की टीम सिर्फ एक मैच हारी है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2020 के 6 मुकाबलों में 275 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने तीन फिफ्टी जड़ी है और 23 छक्के उड़ाए हैं.
टी-20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इसके साथ ही गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के हो गए. टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
गेल जब राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए थे, तो वो इस मुकाम को हासिल करने में सात छक्के दूर थे. ऐसे में गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की 5वीं गेंद पर अपने करियर का 1000वां छक्का जड़ा. राजस्थान के खिलाफ गेल ने अपनी पारी में कुल आठ छक्के मारे. टी-20 क्रिकेट में गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड के नाम टी-20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं.
IPL 2020: इस सीजन में केएल राहुल ने पार किया 600 रनों का आंकड़ा, विराट कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी