DC vs MI: आईपीएल 2020 का 51वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच आज दोपहर 03:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं, तो मुंबई ने बाजी मारी थी. ऐसे में दिल्ली पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वहीं प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने के लिए दिल्ली को इस मैच को जीतना ज़रूरी है. अगर मुंबई यह मैच जीत लेती है, तो दिल्ली को अपने अंतिम मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. वहीं मुंबई इंडियंस पहले ही प्ले ऑफ में क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में पहले नंबर पर बने रहने के लिए वो भी जीत की हरसंभव कोशिश करेगी.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यह दोपहर का मैच है, ऐसे में इस मैच में ओस की कोई भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह भी साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें दो-दो लीड स्पिनर्स के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
दिल्ली कैपिटल्स- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, कगीसो रबाडा, आर अश्विन, हर्षल पटेल, और एनरिक नॉर्टजे.
मुंबई इंडियंस- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेम्स पैटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.