KXIP vs RR: ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन
मयंक अग्रवाल की इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. अगर वह मैच फिट होते हैं तो दीपक हुड्डा की जगह उनकी वापसी होगी.
![KXIP vs RR: ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन KXIP vs RR: Punjab and Rajasthan's playing eleven could be such, learn pitch report and match prediction KXIP vs RR: ऐसी हो सकती है पंजाब और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/27235154/RR-vs-KXIP.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KXIP vs RR: आईपीएल 2020 का 50वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में जब इससे पहले ये दोनों टीमें आमने-सामने आईं थीं, तो राजस्थान ने बाजी मारी थी. ऐसे में पंजाब इस मैच में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
पंजाब के इन फॉर्म बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल की इंजरी को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है. मयंक चोट के कारण पिछले दो मैचों में टीम का हिस्सा नहीं थे. अगर मयंक मैच फिट होते हैं तो वह टीम में दीपक हुड्डा को रिप्लेस करेंगे. वहीं राजस्थान की टीम एक बदलाव के साथ उतर सकती है.
Weather Report- कैसा रहेगा मौसम
अबु धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. हालांकि, खिलाड़ियों को यहां भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा. यहां ओस की भूमिका नहीं रहेगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है.
Pitch Report- पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की तुलना में अबु धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बिल्कुल अलग है. हालांकि, यह भी साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा ग्राउंड है. लेकिन टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. ऐसे में दोनों टीमें तीन-तीन मेन फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती हैं.
मैच प्रेडिक्शन
हमारा मैच प्रेडिक्शन मीटर कहता है कि इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिलेगी. हालांकि, मैच के क्लोज़ रहने की पूरी संभावना है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल/दीपक हुड्डा, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, जेम्स नीशम/क्रिस जॉर्डन, अर्शदीप सिंह, मोहम्म्द शमी, मुरुगन अश्विन और रवि बिश्नोई.
राजस्थान रॉयल्स- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत/जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)