KXIP vs RR: आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सात विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही राजस्थान की प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने की संभावना भी बढ़ गई हैं. राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर बेन स्टोक्स. ओपनिंग करने आए स्टोक्स ने पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट झटके. इसके बाद बल्लेबाज़ी में 26 गेंदो में 50 रनों की विस्फोटक पारी खेली.


किंग्स इलेवन पंजाब ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए क्रिस गेल के 99 रनों की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 17.3 ओवर में ही आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.


इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी किंग्स इलेवन पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज़ मंदीप सिंह खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया.


इसके बाद केएल राहुल और क्रिस गेल ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की. राहुल 41 गेंदो में 46 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और दो छक्के निकले. हालांकि, उन्होंने काफी धीमी बल्लेबाजी की. वहीं गेल ने अपना आक्रामक अंदाज जारी रखा.


गेल ने 63 गेंदो में 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इसके अलावा चार नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए निकोलस पूरन ने सिर्फ 10 गेंदो में ताबड़तोड़ 22 रन बनाए. अपनी इस पारी में उन्होंने तीन छक्के जड़े.


अंत में ग्लेन मैक्सवेल छह गेंदो में 06 और दीपक हुड्डा एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद लौटे. इस तरह पंजाब ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए.


वहीं राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 26 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भी अपने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए.


इसके बाद किंग्स इलेवन पंजाब से मिले 186 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स और रॉबिन उथप्पा ने शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 60 रन जोड़े. पावर प्ले में ही स्टोक्स 26 गेंदो में 50 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192.31 का रहा. अपनी इस पारी में स्टोक्स ने छह चौके और तीन छक्के लगाए.


60 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद उथप्पा ने संजू सैमसन के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. उथप्पा 23 गेंदो में 30 रन बनाकर मुरुगन अश्विन की गेंद पर कैच आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए.


वहीं सैमसन ने 25 गेंदो में 48 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के जड़े. वहीं अंत में कप्तान स्टीव स्मिथ 20 गेंदो में 31 और जोस बटलर 11 गेंदो में 22 रन बनाकर नाबाद लौटे. स्मिथ ने जहां अपनी पारी में पांच चौके लगाए, वहीं बटलर ने एक चौका और दो छक्के जड़े.