KXIP vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल आज भी नहीं खेल रहे हैं. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में वरुण एरॉन को मौका मिला है.
![KXIP vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI KXIP vs RR: Rajasthan Royals won the toss and decided to bowl first, here is the playing XI of both teams KXIP vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/31003501/WhatsApp-Image-2020-09-27-at-20.14.04.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KXIP vs RR: आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. वहीं दमदार बल्लेबाज़ों से लैस किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी कर रही है. पंजाब ने आज के मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम में आज अंकित राजपूत की जगह तेज गेंदबाज वरुण एरॉन को मौका मिला है.
टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यहां ओस का कुछ पता नहीं है, इसलिए आज रात हम लक्ष्य का पीछा करने वाले हैं. यह हमारे लिए थोड़ा ऊपर और नीचे का टूर्नामेंट रहा है. हमने आज वरुण एरॉन को टीम में शामिल किया है. अंकित राजपूत की जगह वह टीम में आया है. वह काफी तेज गति के साथ गेंदबाजी कर सकता है. उम्मीद है कि वह पावरप्ले में हमारे लिए कुछ अच्छा कर सकता है.
टॉस के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन विकेट काफी अच्छा दिख रहा है, ये 40 ओवर तक ऐसा ही रहेगा. पिछले चार से पांच मैचों में हमने बेहतरीन वापसी की है. यह देखना अच्छा है और यह पूरी तरह से टीम का प्रयास हैं. हम आज सेम टीम के साथ खेल रहे हैं.
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- रॉबिन उथप्पा, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), जोस बटलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)