(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KXIP vs RR: 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज़
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 63 गेंदो में 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए.
KXIP vs RR: आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने 99 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उन्होंने छह चौके और आठ छक्के लगाए. इसके साथ ही गेल के नाम टी20 क्रिकेट में 1,000 छक्के हो गए. टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले गेल पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं.
दरअसल, गेल जब राजस्थान के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने आए थे, तो वो इस मुकाम को हासिल करने में सात छक्के दूर थे. ऐसे में गेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पारी के 19वें ओवर में कार्तिक त्यागी की 5वीं गेंद पर अपने करियर का 1000वां छक्का जड़ा. राजस्थान के खिलाफ गेल ने अपनी पारी में कुल आठ छक्के मारे. लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए और 99 रनों के स्कोर पर बोल्ड आउट हो गए. गेल को जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन भेजा.
टी20 क्रिकेट में गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है. क्योंकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर कीरन पोलार्ड का नाम है. पोलार्ड के नाम टी20 क्रिकेट में 690 छक्के हैं और गेल के नाम 1,000 छक्के हो गए हैं. पोलार्ड गेल से काफी पीछे हैं, इसीलिए गेल का यह रिकॉर्ड टूटना अब असंभव माना जा रहा है.
"In my mind, it's a century."#UniverseBoss #Dream11IPL | @henrygayle pic.twitter.com/rfD1T12Krk
— IndianPremierLeague (@IPL) October 30, 2020
हालांकि, 99 रन बनाने के बावजूद क्रिस गेल इसे शतक मानते हैं. पंजाब की पारी खत्म होने के बाद गेल ने कहा कि उनकी यह पारी शतक से कम नहीं है.
गौरतलब है कि गेल की इस पारी की बदौलत किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले खेलने के बाद 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए हैं. गेल के अलावा पंजाब के लिए कप्तान केएल राहुल ने 41 गेंदो में 46 और निकलोस पूरन ने 10 गेंदो में 22 रन बनाए.