(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KXIP vs SRH: हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, ये रही दोनों टीमों की Playing XI
किंग्स इलेवन पंजाब के लिए मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशम आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और मंदीप सिंह को मौका मिला है.
KXIP vs SRH: आईपीएल 2020 के 43वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया है. किंग्स इलेवन पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करेगी. पंजाब के लिए शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल और जेम्स नीशम आज टीम का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह क्रिस जॉर्डन और मंदीप सिंह को मौका मिला है. वहीं हैदराबाद ने तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद को अपनी टीम में शामिल किया है.
टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं. मुझे लगता है कि आखिरी गेम ने साबित कर दिया कि यहां अंत में ओस देखने को मिलेगी. शुरुआत में विकेट थोड़ा तेज़ रहने की उम्मीद है. लास्ट गेम जीतना हमारे लिए अच्छा था. हमने अपने मध्य क्रम के बारे में बहुत कुछ बोला है और अंतिम गेम में बिना जोखिम के खेलते लोगों को देखकर अच्छा लगा.
टॉस के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने कहा कि मुझे भी गेंदबाजी करना पसंद था. हमने पिछले कुछ मैचों में दूसरा स्थान हासिल किया है, जिसे हमने जीता है. विकेट ज्यादा नहीं बदलना चाहिए, यह अच्छा लग रहा है. हमें प्रत्येक गेम को दूसरे हाफ में जीतना था और हम इसे एक बार में एक गेम ले रहे थे. क्रिस एक बड़ा मैचविनर रहा है, वह अच्छा आया है और शांत और विजयी भाव से ड्रेसिंग रूम में आया है. वह ड्रेसिंग रूम का मूड बहुत हल्का रखता है और लड़कों को उसके साथ खेलना बहुत पसंद है. आखिरी गेम में मैक्सवेल का रन बनाना ग्रुप को आत्मविश्वास देता है. उम्मीद है कि हम आक्रामक क्रिकेट खेल सकते हैं. हमने टीम में दो बदलाव किए हैं.
इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मंदीप सिंह, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, टी नटराजन, संदीप शर्मा, राशिद खान और खलील अहमद.