खेलों को पटरी पर लाने की मुहिम शुर, ला लीगा क्लबों ने 14 खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग की
मार्च से ही पूरी दुनिया में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि यूरोप में कोरोना का कहर कम होने के बीच खिलाड़ियों को मैदान पर लौटने की इजाजत मिल गई है.
कोरोना वायरस की वजह से पिछले दो महीनों से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि अब यूरोप के देशों ने खेलों को पटरी पर लाने की मुहिम शुरू कर दी है. स्पेनिश लीग ला लीगा के क्लबों ने 14 खिलाड़ियों के समूह के साथ सोमवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी. ट्रेनिंग शुरू करने वाले क्लबों रियल मेड्रिड और बार्सिलोना के क्लब भी शामिल हैं.
पिछले कुछ सप्ताह से विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों ने धीरे-धीरे अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है. खिलाड़ियों ने सबसे पहले व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू की थी. उसके बाद उन्होंने 10 खिलाड़ियों के साथ और अब 14 खिलाड़ियों के समूह के साथ अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी है.
लीग के विभिन्न क्लब अपने पूरे खिलाड़ियों के साथ अगले कुछ सप्ताह में ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं क्योंकि जून के मध्य से लीग के शुरू होने की उम्मीद है. ला लीगा के अध्यक्ष जेवियर तेबास ने भी जून के मध्य से लीग के शुरू होने की उम्मीद जताई है.
तेबास ने स्थानीय टीवी चैनल से कहा कि यह काफी हद तक मुमकिन है कि हम 11 जून को लीग शुरू कर दें. पहला मैच रियल बेटिस और सेविला के बीच हो सकता है.
क्रिकेट खिलाड़ी भी ट्रेनिंग पर लौटे
पिछले हफ्ते से इंग्लैंड के क्रिकेटर्स भी ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौट आए हैं. हालांकि इंग्लैंड ने शुरुआत में अपने 18 गेंदबाजों को ट्रेनिंग करने की इजाजत दी है. बल्लेबाजों और बाकी खिलाड़ियों को जून की शुरुआत में मैदान पर लौटने की परमिशन मिल सकती है.
सोनू सूद के काम के कायल हुए क्रिकेटर शिखर धवन, इस अंदाज में किया सैल्यूट