ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, भारत के पास 21 साल बाद टूर्नामेंट जीतने का मौका
अब तक केवल चार भारतीयों ने ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है. वहीं दो बार भारतीय खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट को जीतने में सफलता हासिल की है.
भारत के पास 21 साल बाद बैडमिंटन के एक बड़े टूर्नामेंट को जीतने का मौका है. भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया के ली जी जिया को हराया. लक्ष्य ने डिफेंडिंग चैंपियन ली जी जिया को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-19 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया.
76 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. पहले गेम में जहां लक्ष्य ने एकतरफा लीड ली तो दूसरे में जिया ने एकतरफा सेट जीता. मैच का तीसरा गेम काफी रोचक रहा. तीसरे गेम में जिया एक वक्त 17-16 से लीड पर थे लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने वापसी की और रोचक अंदाज में 21-19 से गेम अपने नाम कर सेमीफाइनल जीत लिया. अब फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का सामना ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन बनाम चाउ टिएन चेन मैच के विजेता से होगा.
HE DID IT 😍🔥@lakshya_sen becomes the 5️⃣th 🇮🇳 shuttler to reach the FINALS at @YonexAllEngland as he gets past the defending champion WR-7 🇲🇾's Lee Zii Jia 21-13, 12-21, 21-19, in the enthralling semifinals encounter 💪
— BAI Media (@BAI_Media) March 19, 2022
Way to go!🔝#AllEngland2022#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/KL8VB9j2om
अब तक केवल दो भारतीय खिलाड़ी जीत पाए हैं यह टूर्नामेंट
लक्ष्य से पहले चार भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और केवल दो ने इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है. 1947 में प्रकाश नाथ, 1980 और 1981 में प्रकाश पादुकोण, 2001 में पुलेला गोपीचंद और 2015 में साइना नेहवाल ने इस ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. प्रकाश पादुकोण 1980 में और पुलेला गोपीचंद 2001 में चैंपियन बने थे. 20 साल के लक्ष्य अगर फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
यह भी पढ़ें..
Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस
एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें