भारत के पास 21 साल बाद बैडमिंटन के एक बड़े टूर्नामेंट को जीतने का मौका है. भारत के युवा शटलर लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया के ली जी जिया को हराया. लक्ष्य ने डिफेंडिंग चैंपियन ली जी जिया को तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13, 12-21, 21-19 से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया.


76 मिनट तक चले इस मुकाबले में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखी गई. पहले गेम में जहां लक्ष्य ने एकतरफा लीड ली तो दूसरे में जिया ने एकतरफा सेट जीता. मैच का तीसरा गेम काफी रोचक रहा. तीसरे गेम में जिया एक वक्त 17-16 से लीड पर थे लेकिन इसके बाद लक्ष्य ने वापसी की और रोचक अंदाज में 21-19 से गेम अपने नाम कर सेमीफाइनल जीत लिया. अब फाइनल मुकाबले में लक्ष्य का सामना ओलिंपिक चैंपियन डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन बनाम चाउ टिएन चेन मैच के विजेता से होगा.






अब तक केवल दो भारतीय खिलाड़ी जीत पाए हैं यह टूर्नामेंट
लक्ष्य से पहले चार भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और केवल दो ने इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है. 1947 में प्रकाश नाथ, 1980 और 1981 में प्रकाश पादुकोण, 2001 में पुलेला गोपीचंद और 2015 में साइना नेहवाल ने इस ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई थी. प्रकाश पादुकोण 1980 में और पुलेला गोपीचंद 2001 में चैंपियन बने थे. 20 साल के लक्ष्य अगर फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.


यह भी पढ़ें..


Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस


एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें