Lakshya Sen: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. दरअसल, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) मेंस सिंगल के फाइनल (Men's singles final) में पहुंच गए हैं. यह भारतीय बैडमिंटन स्टार का पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. लक्ष्य सेन ने अपने पहले ही कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रच दिया है. हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वह गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीत पाते हैं या नहीं, लेकिन भारत का एक और मेडल पक्का कर दिया है.


पीवी सिंधु भी फाइनल में पहुंची


वहीं, इससे पहले भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) भी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) के फाइनल में पहुंच चुकी है. पीवी सिंधु गोल्ड मेडल जीतने से अब महज एक कदम दूर है. पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल मैच में सिंगापुर की वाय जिया मिन को हराया. उन्होंने 21-19, 21-17 से यह मैच अपने नाम किया.


पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार CWG के फाइनल में पहुंची


गौरतलब है कि इससे पहले पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के फाइनल में पहुंची थीं. कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के फाइनल में पीवी सिंधु के सामने भारत की हीं स्टार शटलर साइन नेहवाल थीं. हालांकि, उस मैच में पीवी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा था. साइन नेहवाल ने उस मैच को जीतकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. अब इस बार फाइनल जीतकर पीवी सिंधु कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम करना चाहेंगी.


ये भी पढ़ें-


CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अब गोल्ड से बस एक कदम दूर


CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट की यह दो खास दोस्त दिलाएंगी टीम को गोल्ड, सेमीफाइनल में भी दिखा था इनका दम