All England Open Badminton: इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में जोनाथन क्रिस्टी से हारे
Lakshya Sen: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने हराया. 3 सेटों तक चले मुकाबले में जोनाथन क्रिस्टी ने 21-12, 10-21, 21-15 से शिकस्त दी
![All England Open Badminton: इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में जोनाथन क्रिस्टी से हारे Lakshya Sen Lost In Semi Final Of All England Open Badminton Here Know Latest Sports News All England Open Badminton: इतिहास रचने से चूके लक्ष्य सेन, सेमीफाइनल में जोनाथन क्रिस्टी से हारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/17/14ddb8286bf02ec77ddf392fae854b6d1710651443925428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lakshya Sen Lost In AEOB: ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन सेमीफाइनल मुकाबला हार गए हैं. इस तरह लक्ष्य सेन का ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने का सपना टूट गया. भारतीय दिग्गज को इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने हराया. 3 सेटों तक चले मुकाबले में जोनाथन क्रिस्टी ने लक्ष्य सेन को 21-12, 10-21, 21-15 से शिकस्त दी. इस जीत के बाद जोनाथन क्रिस्टी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं. वहीं, अब इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई है.
कड़े मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने हराया...
इससे पहले लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट 2022 के फाइनल तक पहुंचे थे, लेकिन खिताबी मुकाबले में विक्टर ऐक्सल्सन ने 21-10, 21-15 से हराया दिया था. वहीं, इस सेमीफाइनल की बात करें तो जोनाथन क्रिस्टी के खिलाफ पहले सेट में लक्ष्य सेन को 21-10 से हार का सामना करना पड़ा. लेकिन दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी ने शानदार वापसी की. दूसरे सेट में लक्ष्य सेन ने इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 21-10 से हराया. फिर तीसरे सेट में जोनाथन क्रिस्टी ने लक्ष्य सेन को 21-14 से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
👏 An absolute class act 👏
— 🏆 Yonex All England Badminton Championships 🏆 (@YonexAllEngland) March 16, 2024
🇲🇾 Lee Zii Jia praises Lakshya Sen and the wonderful atmosphere cultivated in Birmingham this week 🙏
🇨🇭 He's back in action at the Swiss Open next week 💪
#YAE24 #allofbadminton pic.twitter.com/SYxi6v191g
ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट और भारतीय खिलाड़ी...
गौरतलब है कि ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को आखिरी बार किसी भारतीय ने तकरीबन 23 साल पहले जीता था. तब फुलेला गोपीचंद ने 2001 में टाइटल अपने नाम किया था. लेकिन इसके बाद से कोई भारतीय नहीं जीत सका है. वहीं, सबसे पहले प्रकाश पादुकोण ने साल 1980 में पहली बार जीता था. पीवी सिंधु साल 2015 और लक्ष्य सेन साल 2022 में टूर्नामेंट के फाइनल तक पहुंचे, लेकिन खिताब जीतने में नाकाम रहे.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: MS Dhoni इस सीजन नहीं होंगे कप्तान? पूर्व CSK स्टार ने किया बड़ा खुलासा
IPL 2024: 'मैंने कभी उसे...; हार्दिक पांड्या के गुजरात टाइटंस छोड़ने पर बोले हेड कोच आशीष नेहरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)