21 साल बाद ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने का मौका, जानिए कब और कहां देखें लक्ष्य सेन का फाइनल मुकाबला
लक्ष्य सेन वर्ल्ड चैंपियनशिप्स के ब्रॉन्ज मेडल विजेता हैं. आज ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप्स के फाइनल में उनका मुकाबला टोक्यो ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विक्टर एक्सलसन से है.
भारत के युवा बैडमिंटन सितारे लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप्स के फाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन से भिड़ेंगे. उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13, 12-21, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है. लक्ष्य से पहले महज चार भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं और केवल दो ने इस टूर्नामेंट को जीतने में कामयाबी हासिल की है.
1947 में प्रकाश नाथ, 1980 और 1981 में प्रकाश पादुकोण, 2001 में पुलेला गोपीचंद और 2015 में साइना नेहवाल ने इस ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप्स के फाइनल में जगह बनाई थी. प्रकाश पादुकोण 1980 में और पुलेला गोपीचंद 2001 में चैंपियन बने थे. 20 साल के लक्ष्य अगर फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
21 साल बाद भारत के पास बैडमिंटन के इस बड़े टूर्नामेंट को जीतने का मौका है. ऐसे में यह फाइनल मुकाबला आपको कब, कहां और कैसे देखना है, यहां पढ़ें..
1. ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप्स का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
यह मुकाबला आज (20 मार्च) शाम भारतीय समयानुसार 07.30 बजे खेला जाएगा.
2. यह मुकाबला कहां खेला जाएगा?
लक्ष्य सेन और विक्टर एक्सलसन के बीच यह बड़ा मुकाबला यूके के यूटीलिटा एरिना बर्मिंघम में खेला जाएगा.
3. यह मुकाबला लाइव कहां देखा जा सकता है?
यह मुकाबला VH1, MTV और History TV18 चैनल्स पर देखा जा सकता है.
4. क्या इस मैच को ऑनलाइन देखा जा सकता है?
हां. इस महा मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Voot Select app पर देखी जा सकती है.
यह भी पढ़ें..
Watch: फिल्म 'बीस्ट' के गाने पर दो इंदौरियों का ठुमका, वेंकटेश और आवेश ने किया जोरदार डांस
एक-दूजे के हुए ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन, होली के दिन की शादी; सामने आई ये खास तस्वीरें