कोरोना वायरस के कहर की वजह से क्रिकेट टूर्नामेंट्स का आयोजन नहीं हो रहा है. हालांकि क्रिकेट फैंस को खेल के मैदान से जुड़े हुए किस्से जानने को मिलने को मिल रहे हैं. पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने बताया है कि ब्रायन लारा को ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाने का मलाल है. शोएब अख्तर ने पुराने मैच में लारा को गेंदबाजी करने का एक वीडियो भी शेयर किया है.
शोएब अख्तर का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शोएब अख्तर की गेंद पर ब्रायन लारा चोटिल हो गए थे. शोएब अख्तर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि काश वो ब्रायन लारा के सामने ज्यादा गेंदबाजी कर पाते.
शोएब अख्तर ने कहा, ''दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी के साथ शेयर किया हुआ यादगार पल. ब्रायन लारा अपने टाइम के बेस्ट बल्लेबाज रहे हैं. काश मुझे ब्रायन लारा के खिलाफ गेंदबाजी करने का और ज्यादा मौका मिलता.''
बता दें कि शोएब अख्तर की गेंद पर लारा बुरी तरह चोटिल हो गए है. मैच के बीच में ही ब्रायन लारा को चेकअप के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया था.
अफरीदी ने भी की लारा की तारीफ
एक दिन पहले ही पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ब्रायन लारा को बेस्ट बल्लेबाज बताया था. अफरीदी का कहना था कि उन्हें सचिन तेंदुलकर के सामने गेंदबाजी करने से डर नहीं लगता था, लेकिन वह लारा के सामने आने से घबराते थे. अफरीदी ने लारा के फुटवर्क की तारीफ की थी.
सीएसके के धोनी पर दांव लगाने से हैरान हुए थे दिनेश कार्तिक, आज तक है इस बात का मलाल