Malinga Retires: श्रीलंका के महान तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है. आज ही मुंबई इंडियंस ने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले रिलीज कर दिया था. मलिंगा इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.


दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी टीमों के लिए खेल चुके हैं मलिंगा


बता दें कि मलिंगा आईपीएल के अलावा दुनिया भर की कई फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा ले चुके हैं. वह मुंबई इंडियन्स के अलावा गॉल ग्लेडियेटर्स, गयाना अमेजन वारियर्स, जमैका तल्लावाह्स, कैंडी, केंट, खुल्ना टाइटन्स, मराठा अरेबियंस, मेलबर्न स्टार्स, मॉन्ट्रियल टाइगर्स, नॉनडेस्क्रिप्स क्रिकेट क्लब, पैलेस डायमंड्स, रंगपुर राइडर्स, रुहुना रेड्स, रुहुना रॉयल्स, सदर्न एक्सप्रेस, सदर्न प्रोविंस और सेंट लूसिया जोक्स के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल चुके हैं.


आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं मलिंगा


गौरतलब है कि लसिथ मलिंगा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने इस लीग के 122 मैचों में 170 विकेट लिए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट हासिल करना रहा है.


यह भी पढ़ें- 


IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किए अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों के नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट