एक्सप्लोरर
WATCH: आखिरी 18 गेंदों में गौतम ने मुंबई के मुंह से छीन ली जीत
संजू सैमसन(52) और बेन स्टोक्स (40) की अहम पारियों के बाद कृष्णप्पा गौतम के 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया.
नई दिल्ली/जयपुर: संजू सैमसन(52) और बेन स्टोक्स (40) की अहम पारियों के बाद कृष्णप्पा गौतम के 11 गेंदों पर नाबाद 33 रन की मैच विजयी पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक रोमांचक मैच में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया.
मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 167 रन का मजबूत स्कोर बनाया जिसे राजस्थान ने 19.4 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाकर हासिल कर लिया.
अंतिम 18 गेंदों का रोमांच:
लेकिन असली मैच पलटा राजस्थान की पारी की अंतिम 18 गेंदों में. जब राजस्थान को जीतने के लिए 43 रनों की दरकार थी और उसकी टीम के 5 बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. इस वक्त तक राजस्थान की टीम का स्कोर 125/5 लेकिन मैच उनसे कौसो दूर लग रहा था.
रोहित शर्मा ने अपने सबसे भरोसेमंद गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को 18वां ओवर सौंपा. इस वक्त मैदान पर जोफ्रा आर्चर और क्लासोन मौजूद थे. लेकिन पहली ही गेंद पर मुस्फिज़ुर ने क्लासोन को आउट कर राजस्थान की उम्मीदों को धुंधला कर दिया.
इसके बाद मैदान पर बल्लेबाज़ी के लिए आए कृष्णप्पा गौथम. इस ओवर की अगली तीन गेंदों में महज़ 5 रन आए. इसके बाद ओवर की पांचवी गेंद पर गौथम ने शानदार छक्का लगाकर राजस्थान की उम्मीदों को ज़िंदा कर दिया. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर गौथम ने एक चौका लगाया और लगने लगा कि अब भी मैच में कुछ बाकी है.
19वें ओवर में पलट गया पासा:
अब राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 28 रनों की दरकार थी.
यहां से भी राजस्थान की राह आसान नहीं थी क्योंकि अगला ओवर बुमराह को फेंकना था. बुमराह 19वां ओवर लेकर आए और आर्चर ने पहली ही गेंद को चार रनों के लिए बाउंड्री के पार पहुंचा दिया. इसके बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आर्चर ने 2 रन बटौर लिए. इसके बाद बुमराह ने नो बॉल फेंकी जिसपर स्ट्राइक रोटेट हो गई.
बुमराह एक बार फिर से तीसरी गेंद करने के लिए दौड़े. इस पर गौतम ने 2 रन चुरा लिए. लेकिन 19वें ओवर की चौथी गेंद को फिर से चार रनों के लिए पहुंचाकर गौथम ने राजस्थान की राह थोड़ी आसान कर दी. अब राजस्थान को 8 गेंदों में 14 रनों की दरकार थी. इस ओवर में पहली चार गेंदों में 14 रन आ चुके थे. लेकिन ओवर की पांचवी गेंद डॉट चली गई. लेकिन गौथम ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम का आसान कर दिया.
20वें ओवर में मुंबई का काम तमाम:
अब अंतिम ओवर में राजस्थान को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी. रोहित शर्मा ने ओवर हार्दिक पांड्या को सौंपा. पांड्या ने अंतिम ओवर की पहली गेंद जोफ्र आर्चर को आउट कर राजस्थान को एक बार फिर से मुश्किल में फंसा दिया. लेकिन इसकी अगली ही गेंद पर गौथम ने चौका लगाकर लक्ष्य की दूरी कम कर दी. अब राजस्थान को चार गेंदों में 6 रनों की दरकार थी. पांड्या ने ओवर की तीसरी गेंद डॉट फेंककर मुंबई की उम्मीदें जगाई. लेकिन अगली ही गेंद पर गौथम ने लेग साइड पर पुल शॉट खेलकर छक्का लगा दिया और टीम को जीत दिला दी.
कृष्णप्पा गौथम ने 11 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेल अपनी टीम को अविश्वसनीय जीत दिला दी.
देखें अंतिम ओवर का वीडियो:
Krishnappa Gowtham's last over of steel #RRvMI #MumbaiIndians https://t.co/eRB1MOHWJS via @ipl
— Deepak Raj Verma (@iconicdeepak) April 22, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
मध्य प्रदेश
क्रिकेट
Advertisement
राहुल लाल, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion