(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
2009 में आखिरी बार टेस्ट टीम के लिए खेला, 11 साल बाद एक बार फिर मिली टेस्ट टीम में जगह
इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर गरेथ बैटी 2005 के बाद 2016 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेले थे.
हम बात कर रहे है पाकिस्तान के बल्लेबाज फवाद आलम की , जिन्हें मौका मिला है दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने का. पिछली बार फवाद आलम ने पाकिस्तान की तरफ से साल 2009 में टेस्ट क्रिकेट में खेला था. कैरियर के पहले ही टेस्ट मैच में शतक मारने के बाद फवाद आलम को और दो टेस्ट मैचों में मौका दिया गया था, लेकिन उनका बल्ला चला नही. इसके आगे वो 2016 तक वन डे और टी20 मैच में देश का प्रतिनिधित्व करते रहे लेकिन टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका उन्हें नही मिला. आखिरकार 11 सालों के बाद पाकिस्तान की टीम ने फिरसे फवाद पर भरोसा दिखाया और साउथहैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है.
एक दशक से ज़्यादा समय के बाद ऐसे टेस्ट मैच में वापसी का इतिहास बेहद कम है
इससे पहले इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर गरेथ बैटी 2005 के बाद 2016 में टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए खेले थे. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1970 में टेस्ट क्रिकेट खेलने के बाद ज़िम्बाब्वे की तरफ से 1992 में फिरसे खेलने का मौका मिला था जॉन ट्राईकॉस को. बीच मे 22 साल निकल गया था. इंग्लैंड के जॉर्ज गुन और पाकिस्तान के यूनिस अहमद एक टेस्ट मैच खेलने की 17 सालों के बाद एक और टेस्ट मैच में देश का प्रतिनिधित्व किया था. इस समय के दौरान उन्हें देश के लिए लंबे फॉर्मेट में खेलने का मौका नही दिया गया था. फवाद आलम भी अब इस लिस्ट में शामिल हो गए है. निश्चित रूप से ऐसा बहुत कम ही देखा गया है.