(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लिएंडर पेस अगले साल इंटरनेशनल टेनिस से लेंगे रिटायरमेंट
लिएंडर पेस डेविस कप के ड्रॉ के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसके आने के बाद अपने रिटायरमेंट की तारीख का एलान कर सकते हैं.
नई दिल्लीः भारत के सबसे सफल टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस अगले साल इंटरनेशनल टेनिस से रिटायरमेंट ले सकते हैं. हालांकि उन्होंने इसके बारे में ये जानकारी नहीं दी है कि किस महीने और किस तारीख को वो रिटायर होंगे लेकिन उन्होंने इसके संकेत दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि वो डेविस कप के ड्रॉ के आने का इंतजार कर रहे हैं और इसके आने के बाद अपने रिटायरमेंट की तारीख का एलान कर सकते हैं.
ये बात भी सामने आई है कि लिएंडर पेस अपना आखिरी मैच भारतीय टीम के लिए कोलकाता में खेलना चाहते हैं. माना ये भी जा रहा है कि लिएंडर अपना रिटायरमेंट प्रोफेशनल टूर के पहले भी ले सकते हैं.
लिएंडर पेस ने हाल ही में ABP न्यूज़ से की थी बात, देखें वो इंटरव्यू
लिएंडर पेस की शानदार उपलब्धियां लिएंडर पेस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में 18 ग्रैंड स्लैम टाइटल के विजेता रहे हैं. उन्होंने साल 1996 में हुए ओलंपिक खेलों में टेनिस का कांस्य पदक जीता था. उन्होंने एशियन गेम्स में सात मेडल जीते हैं जिनमें पांच गोल्ड मेडल शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में एक मेडल जीता हुआ हुआ है. इन्हें भारत में अब तक का सबसे महान एथलीट कहा जा सकता है और करीब तीन दशक पुराने करियर में इन्होंने कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की जिसकी मिसाल दी जाती है.
कुछ दिन पहले ही लिएंडर पेस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने रिटायरमेंट के संकेत दिए थे और कहा था कि वो अब एक साल से ज्यादा नहीं खेलना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि मैं 46 साल का हो चुका हूं और अब मेरी जगह नई पीढ़ी को आगे आना चाहिए.