नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेटर पृथ्वी शॉ ने अपने डोपिंग बैन को लेकर गुरूवार को काफी कुछ कहा. उन्होंने कहा कि इस बैन के चलते साल 2018-19 में मैंने क्रिकेट नहीं खेला क्योंकि मुझपर 8 महीने का बैन था. शॉ ने कफ सिरप का सेवन किया था जिसमें डोपिंग से जुड़ा एक पदार्थ होता है. ऐसे में शॉ ने कहा कि वो अपने गलती से सीख चुके हैं और आगे ऐसा कुछ भी अगर होगा तो वो सबसे पहले अपने डॉक्टर से इसकी सलाह लेंगे.


शॉ ने आगे कहा कि अगर आप एक युवा क्रिकेटर हैं तो आपको पता होना चाहिए कि अगर आप एक छोटा से पैरासिटमोल की भी टैबलेट लेते हैं तो आपको वो परेशानी में डाल सकता है. इसलिए आपको इन सब चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.


उन्होंने आगे ये भी कहा कि एक छोटा सी दवाई आपका करियर बर्बाद कर सकती है. इसलिए कुछ भी लेने से पहले बीसीसीआई के डॉक्टर्स से इसकी सलाह लें और फिर किसी भी दवाई का सेवन करें. 20 साल के इस युवा क्रिकेटर ने कहा कि वो जिंदगी में ऐसी गलती दोबारा कभी नहीं करेंगे और वो आने वाले युवा क्रिकेटर्स को भी यही सलाह देना चाहते हैं.


बता दें कि पृथ्वी शॉ की वापसी के बाद उनका फॉर्म उतना बेहतरीन नहीं है. न्यूजीलैंड दौरे पर उन्हें शामिल किया गया था लेकिन वो पूरी तरह फेल रहे. ऐसे में शॉ के लिए आगे का रास्ता थोड़ा कठिन हो सकता है.