FIFA WC 2022: अपने देश को सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाए दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो, मोरक्को ने 1-0 से हराकर किया बाहर
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. 22वें नंबर की मोरोक्को ने दिग्गज रोनाल्डो की पुर्तगाल को 1-0 से करारी शिकस्त दी.
FIFA WC 2022: फीफा वर्ल्ड कप 2022 में कई बड़े उलफेर देखने को मिले. यह सिलसिला ग्रुप स्टेज से लेकर क्वार्टरफाइनल तक देखने को मिला. क्वार्टरफाइनल में दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल और मोरोक्को के बीच खेले गए मैच में पुर्तगाल को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप का सपना भी टूट गया. मोरोक्को के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है. इस मैच में उन्होंने फीफा की 9वीं रैंकिंग को टीम को शिकस्त दी.
रोनाल्डो का चूर हुआ विश्व कप का सपना
पुर्तागल के दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो का विश्व कप जीतने का सपना अब लगभग खत्म हो गया है. रोनाल्डो की उम्र 37 साल हो चुकी है. वर्ल्ड कप चार साल के बाद खेला जाता है. अगले वर्ल्ड कप तक उनकी उम्र 41 साल हो जाएगी. ऐसे में उनकी खेलने की उम्मीद न के बराबर हो जाएगी. वैसे माना तो यही जा रहा है कि यह रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप होगा. रोनाल्डो दुनिया के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका क्वार्टरफाइनल से बाहर हो जाना फैंस के लिए और उनके लिए काफी दुखदेय होगा. दुनिया भर में रोनाल्डो के काफा चहाने वाले हैं. उन्हें इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं.
वर्ल्ड कप में ऐसा रहा पुर्तगाल का सफर
पुर्तगाल ने अपने ग्रुप स्टेज में तीन में से दो मैचों में जीत हासिल की थी. टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी. पुर्तगाल ने पहला मैच घाना के खिलाफ 3-2 से जीता था. इसके बाद दूसरे मैच में उन्होंने उरुग्वे को 2-0 से शिकस्त दी थी. वहीं तीसरे मैच में बड़ा उलटफेर हुआ था. कोरिय रिपब्लिक ने पुर्तगाल को 2-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद राउंड ऑफ-16 में पुर्तगाल ने स्विटज़रलैंड को 6-1 से हराया था. इतना सब होने के बाद क्वार्टफाइनल में सारा खेल बदल गया. 22वें नंबर की टीम मोरोक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से शिकस्त देकर पहली बार सेमीफाइनल में जगह बना ली.