हैमिल्टन ने रचा इतिहास, माइकल शूमाकर का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
हैमिल्टन मौजूदा समय में रेसिंग की दुनिया के बेताज बादशाह हैं. हैमिल्टन ने रविवार को शूमाकर का रिकॉर्ड तोड़ इतिहास रच दिया.
लुइस हेमिल्टन ने पुर्तगाल ग्रां प्री पर कब्जा कर अपनी 92वीं रेस जीती और इसी के साथ माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा रेस जीतने के रिकार्ड को तोड़ा. अपनी 97वीं पोल पोजीशन के साथ शुरुआत करने वाले मर्सिडीज के हेमिल्टन ने अल्ग्रेव इंटरनेशनल सर्किट में शुरुआत में बढ़त खो दी थी, लेकिन वापसी करते हुए रिकार्ड जीत अपने नाम की.
हेमिल्टन शुरुआत में संघर्ष करते रहे और उनकी टीम के साथी वेटारी बोटास ने बढ़त ले ली. इस बीच बारिश भी आ गई. पहली लैप में बढ़त लेने के बाद बोटास को मैक्लारेन के कार्लोस सैंज ने पीछे छोड़ दिया.
बोटास ने छठी लैप में फिर बढ़त ले ली और हेमिल्टन ने भी कार्लोस को पीछे छोड़ दिया. यहां बारिश रुक गई थी. हेमिल्टन ने आखिरकार 20वीं लैप में बोटास को पीछे छोड़ दिया. वह बोटास से 10 सेकेंड आगे थे. बोटास काफी कोशिश कर रहे थे लेकिन अंत मे हेमिल्टन ने ही जीत हासिल की.
शानदार रहा है हैमिल्टन का रिकॉर्ड
हैमिल्टन ने साल 2007 में मैकलेरन के साथ डेब्यू किया था. इसके बाद से हैमिल्टन ने हर सीजन में कम से कम एक जीत दर्ज की है. लेकिन 2014 में V6 टर्बो हाइब्रिड युग की शुरुआत के बाद से हैमिल्टन का रिकॉर्ड और बेहतरीन हो गया और उसके बाद से ही उनका औसत 10 का रहा है.
IPL 2020: संजू सैमसन ने खोला कामयाबी का राज, विरोधी भी हुए मुरीद
IPL 2020: हार्दिक पांड्या बोले- राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इस मामले में चूक गई मुंबई इंडियंस