Kylian Mbappe Goal: फ्रांस के स्टार स्ट्राइक और कायनिन मबापे ने अपने शानदार खेल से फिर से सबका मन मोह लिया है. दरअसल, मबापे ने लीग-1 में लिली के खिलाफ शानदार खेल दिखाते हुए सिर्फ 8 सेकंड में गोल दाग दिया. उन्होंने गोल दाग कर माइकल रियो के 1992 में बनाए गए रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह रिकॉर्ड 30 साल पहले बना था.


मबापे ने रचा इतिहास
कायलिन मबापे ने इतिहास रचते हुए महज 8 सेकंड में पहला गोल दाग दिया. मबापे ने यह गोल मेसी की सहायता से किया. दरअसल, मेसी ने मबापे के पास बॉल पास की जिसके बाद मबापे ने गोलकीपर को छकाते हुए यह गोल करने में कामयाब हो सकें. मबापे के शुरूआती गोल के बाद उनकी टीम पेरिस सेंट जर्मन शुरूआत से ही हावी हो गई. वहीं मैचके अंत तक उन्होंने अपना दबदबा बनाए रखा. इस मैच में पेरिस सेंट जर्मन ने लिली को 7-1 से करारी शिकस्त दी.



बार्सिलोना की भी हुई जीत
वहीं अन्य मुकाबले में बार्सिलोना की भी जीत हुई. बार्सिलोना के ओर से अपने अपना 34वां जन्दिन मना रहे रॉबर्ट लेवांडोवस्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दो गोल दागा. उनके इन शानदार गोल के बदौलत बार्सिलोना ने रियाल सोशिदाद को 4-1 से करारी शिकस्त दी. यह बार्सिलोना की इस सत्र में पहली जीत है. इस जीत के बाद बार्सिलोना का सोशिदाद के खिलाफ 13 लीग मैचों का अपराजेय अभियान जारी है. इन 13 लीग मैचों में दो ड्रॉ और 11 जीत शामिल हैं. एक अन्य मैच में विलारियाल ने एटलेटिको मैड्रिड को 2-0 से हराया. वहीं वालेंशिया को एथलेटिक बिलबाओ के हाथों 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी. गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को सेल्टा विगो को 4 . 1 से हराया था.


यह भी पढ़ें:


FIFA BAN: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद क्या भारत में हो पाएगा Under-17 WC, फीफा का अब क्या होगा AIFF पर एक्शन


Asia Cup 2022: शाहीन का एशिया कप से बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका, इंजमाम-उल-हक ने बताया कारण