Lionel Messi Joins PSG: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने के बाद इस क्लब को किया जॉइन
मेसी ने पिछले दिनों बार्सिलोना को छोड़ने का ऐलान किया था. इस दौरान वे काफी भावुक नजर आए थे. वे लंबे समय से बार्सिलोना फुटबॉल क्लब का हिस्सा था.
![Lionel Messi Joins PSG: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने के बाद इस क्लब को किया जॉइन Lionel Messi agrees join Paris Saint-Germain two-year contract after leaving Barcelona Lionel Messi Joins PSG: फुटबॉलर लियोनल मेसी ने बार्सिलोना छोड़ने के बाद इस क्लब को किया जॉइन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/14/e440d532028b8242be17443ba2100884_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lionel Messi Joins PSG: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ने बार्सिलोना क्लब छोड़ने के बाद फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन(PSG) के साथ दो साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन कर लिया है. जल्द ही वे दूसरे क्लब की तरफ से खेलते नजर आएंगे. मेसी के पिता जॉर्ज ने इस बात की जानकारी स्पेनिश मीडिया को दी. लियोनेल मेसी ने 21 साल बाद अपने स्पेनिश क्लब बार्सिलोना को अलविदा कह दिया था. बार्सिलोना के खिलाड़ी के रूप में अपने अंतिम प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के दौरान वह भावुक हो गए थे.
लियोनेल मेसी ने फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मन के लिए खेलने के लिए हर साल 25 मिलियन पाउंड (करीब 258 करोड़ रुपये) लेंगे. 34 वर्षीय मेसी के पास इस डील को तीन साल तक बढ़ाने का विकल्प होगा और मेसी बार्सिलोना में एक नए पांच साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे, लेकिन क्लब इस सौदे को पूरा करने में असमर्थ था.
पिछले हफ्ते बार्सिलोना छोड़ने के बाद मेसी के पास दो अन्य विकल्प थे, लेकिन उन्होंने पीएसजी में जाने का फैसला किया. मेसी ने पिछले दिनों कहा कि वह बार्सिलोना में रहना चाहते थे और उन्होंने क्लब में बने रहने के लिए "सब कुछ किया". यहां तक कि उन्होंने 50 प्रतिशत वेतन कटौती पर सहमति जताई थी. हालांकि कुछ नियमों की वजह से बार्सिलोना ऐसा करने में असमर्थ रहा. मेसी अब पीएसजी में शामिल होने के लिए तैयार हैं.
पिछले दिनों अर्जेंटीना को जिताया था कोपा अमेरिका का खिताब
लियोनेस मेसी का अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल खिताब जीतने का 16 साल लंबा इंतजार पिछले दिनों खत्म हुआ था. कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को मात देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का खिताब जीतने में कामयाब हुआ है. अर्जेंटीना के लिए पहला इंटरनेशनल टाइटल जीतने के बाद लियोनेल मेसी और उनके साथियों ने खूब जश्न मनाया.
यह भी पढ़ेंः Cricket for Olympics: 2028 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों में शामिल हो सकता हैं क्रिकेट? आईसीसी पेश करेगा दावेदारी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)