Coronavirus: कोरोना वायरस के कहर से इस वक्त पूरी दुनिया थम गई है. इस मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए दुनिया के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आगे आए हैं. मेसी ने कोरोनावायरस से लड़ने के लिए बार्सिलोना में एक अस्पताल को 10 लाख यूरो दान दिया है.


गोल डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी ने यह राशि अस्पताल क्लीनिक और जन अस्पताल को दिया है, जिसका कि खुद अस्पताल ने ट्विटर पर पुष्टि की है. मेसी के पूर्व बार्सिलोना मैनेजर पेप गार्डियोला ने भी बार्सिलोना स्थित एक एनजीओ को जरूरी मेडिकल चीजें खरीदने के लिए एक मिलियन यूरो दिया है.


मेसी के अलावा पुर्तगाल के स्टार फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और जॉर्ज मेंडिस ने भी लिस्बन और पोटरे के अस्पतालों को 10-10 लाख यूरो की राशि दान की है. मेसी और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री सहित 28 पूर्व और मौजूदा फुटबालरों को फुटबाल की नियामक संस्था फीफा द्वारा कोविड 19 महामारी के खिलाफ चलाए जाने वाले अभियान में शामिल किया गया है.


फीफा और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसमें ये मशहूर फुटबालर लोगों को इस भयानक बीमारी से बचाव के लिए पांच जरूरी कदम उठाने का अनुरोध कर रहे हैं.


16 हजार लोगों की जान गईं


कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में 16 हजार लोगों की जान जा चुकी है. अब तक दुनिया में कोरोना वायरस के चार लाख मामले सामने आ चुके हैं. इटली में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है.


रिकी पॉन्टिंग ने तोड़ी चुप्पी, 2011 वर्ल्ड कप हार के बाद कैसे छोड़ी थी कप्तानी