दुनिया के सबसे पॉपुलर फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. शीर्ष स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना 30 जून की डेडलाइन से पहले लियोनल मेसी के साथ नया करार करने में असफल रहा है. इसके साथ ही मेसी का बार्सिलोना के साथ 20 साल पुराना रिश्ता खत्म होने के कगार पर पहुंच गया है. अब मेसी किसी भी अन्य क्लब के साथ खेलने के लिए स्वत्रंत हैं.
मेसी अभी भी बार्सिलोना टीम में वापस आ सकते हैं. लेकिन डेडलाइन से पहले करार पर हस्ताक्षर नहीं कराने का मतलब है कि मेसी 7504 दिन के बाद पहली बार इस क्लब में पेपर के अनुसार शामिल नहीं होंगे. 34 साल के मेसी ने पिछले साल बार्सिलोना क्लब छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन क्लब उन्हें छोड़ना नहीं चाहता था. मेसी और क्लब के रिश्तों के बीच इस वजह से काफी विवाद भी हुआ था.
स्पेनिश अखबार मार्का के अनुसार, बार्सिलोना क्लब के अध्यक्ष जोआन लापोर्ता ने मेसी को वापस लाने की काफी कोशिश की. हालांकि, मैसी और क्लब के बीच अभी भी कुछ मामले सुलझना बाकी हैं. मेसी के जाने से क्लब को झटका लगेगा, जो पहले से ही वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहा है.
किसी क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं मेसी
मेसी फिलहाल कोपा अमेरिका में अर्जेटीना के नेतृत्व कर रहे हैं और किसी अन्य क्लब के साथ नहीं जुड़े हैं. मेसी के फुटबॉल करियर में यह पहला मौका है जब वह किसी क्लब के साथ जुड़े हुए नहीं हैं.
मेसी 13 साल की उम्र में ही बार्सिलोना के साथ जुड़ गए थे. चार साल की ट्रेनिंग के बाद 17 साल की उम्र में मेसी ने बार्सिलोना की सीनियर टीम के लिए खेलना शुरू कर दिया था. मेसी ने बार्सिलोना के साथ 17 साल रहते हुए 35 खिताब नाम किए. इतना ही नहीं मेसी ने बार्सिलोना की ओर से खेले गए 778 मैचों में रिकॉर्ड 672 गोल भी किए.
यूनिस खान का चौंकाने वाला खुलासा, अफरीदी की वजह से छोड़नी पड़ी थी कप्तानी