Lionel Messi On Robert Lewandowski: बुधवार को पोलैंड के सामने अर्जेंटीना की टीम थी. इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में लियोनल मेसी पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ कुछ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, जब लियोनेल मेसी से यह पूछा गया कि रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के साथ क्या बातचीत हुई तो उन्होंने साझा करने से इनकार दिया. दरअसल, अर्जेंटीना और पोलैंड के बीच मैच के दौरान लियोनेल मेसी पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के बीच ऑन-फील्ड विवाद हुआ था.
लियोनल मेसी ने कुछ भी बताने से किया इनकार
दरअसल, इस मैच के बाद पोलैंड के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की ने लियोनल मेसी से हाथ मिलाने और सॉरी कहने की कोशिश की, लेकिन लियोनल मेसी ने इस पर तवज्जो नहीं दिया. वहीं, जब लियोनल मेसी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ बताने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि मैदान पर ऐसा होता रहता है. मुझे सिखाया गया है कि मैदान पर जो कुछ भी होता है वह मैदान पर ही रहता है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में मैदान पर जो व्यक्तिगत बातें होती हैं, उसे साझा नहीं किया जाना चाहिए.
लियोनल मेसी ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड
गौरतलब है कि मेसी अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. यह उनका 22वां वर्ल्ड कप मैच था. इस मामले में उन्होंने अपने देश के लीजेंड फुटबॉलर डिएगो माराडोना को पछाड़ा. पोलैंड के खिलाफ जीत के बाद अपनी इस खास उपलब्धि पर उन्होंने माराडोना को याद भी किया. मेसी ने कहा, 'मुझे अभी पता चला कि मैं यह उपलब्धि अपने नाम कर चुका हूं. इस तरह के रिकॉर्ड लगातार हासिल करने की काबिलियत मुझमें हैं, यह अहसास बेहद उत्साहित कर देने वाला है. मुझे लगता है आज डिएगो माराडोना मेरे लिए बेहद खुश होंगे क्योंकि उन्हें मुझसे बहुत ज्यादा लगाव था.
ये भी पढ़ें-
FIFA WC 2022: आज चार मुकाबलों से तय होंगी अगले राउंड की चार और टीमें; जानें कौन-कौन हैं आमने-सामने