Lionel Messi Retirement: मेसी संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप
Lionel Messi Retirement: विश्व के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी ने संन्यास को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि कतर 2022 उनका आखिरी विश्वकप होगा.
![Lionel Messi Retirement: मेसी संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप Lionel Messi says about Retirement qatar 2022 is his last football world cup argentina Lionel Messi Retirement: मेसी संन्यास को लेकर किया बड़ा ऐलान, कतर में खेलेंगे आखिरी विश्वकप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/07/94bf3c45bb9efdd214f05dc92976381d1665118002574344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lionel Messi Retirement: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने अपने फैंस को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने संन्यास को लेकर ऐलान किया है. मेसी ने कहा है कि कतर 2022 में खेले जाने वाला विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा. संभवत: मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले लेंगे. अहम बात यह है कि अगला विश्वकप 4 साल बाद होगा. लिहाजा वे तब तक शायद ही बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.
एक इंटरव्यू के दौरान मेसी से संन्यास को लेकर सवाल पूछा गया. मेसी से पूछा गया कि क्या कतर 2022 में खेले जाने वाला विश्वकप उनके करियर का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा. इस पर उन्होंने कहा, हां, बिल्कुल आखिरी है. मेसी अभी 39 साल के हैं और अगला विश्वकप चार साल बाद 2026 में खेला जाएगा. लिहाजा उम्र की वजह से वे उसमें हिस्सा नहीं ले पाएंगे. कयास लगाया जा रहा है कि मेसी कतर विश्वकप के बाद संन्यास ले सकते हैं.
मेसी के अगर इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें तो वह प्रभावी रहा है. उन्होंने अर्जेंटीना के लिए खेलते हुए 90 गोल दागे हैं. मेसी ने बार्सिलोना के लिए भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने इस टीम के लिए साल 2004 से 2021 तक खेले 520 मुकाबलों में 474 गोल किए हैं. वे दुनिया की टॉप खिलाड़ियों में से एक हैं.
उन्होंने कहा, ''मैं थोड़ा तनाव में हूं. विश्वकप आने तक एक-एक दिन गिन रहा हूं. यह मेरे करियर का आखिरी विश्वकप होगा. लिहाजा इस बात की फिक्र है कि इसमें प्रदर्शन कैसा रहेगा. मैं इसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और काफी उत्साहित हूं. विश्वकप के सभी मुकाबले कठिन होंगे. इस बार यह जरूरी नहीं है कि मेरी पसंदीदा टीम जीत हासिल करे. मुझे लगता है कि इस बार हमसे भी बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमें हैं.''
यह भी पढ़ें : IND vs SA: Shreyas Iyer ने हाफ सेंचुरी लगाकर हासिल की खास उपलब्धि, ऐसा करने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी
Team India को हराकर दक्षिण अफ्रीका ने पूरा किया जीत का अर्धशतक, टॉप 5 में बनाई जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)