Lionel Messi ने हैट्रिक लगाकर रचा इतिहास, Pele का यह बड़ा रिकॉर्ड़ तोड़ा
Lionel Messi ने बोलिविया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन किया. मेसी ने पेले का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वह सबसे ज्यादा गोल करने वाले दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं.
दुनिया के नंबर वन फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने एक और कमाल कर दिया है. मेसी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफायर्स में बोलिविया के खिलाफ हैट्रिक लगाई. मेसी के तीन गोल की बदौलत अर्जेंटीना ने बोलिविया पर 3-0 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही मेसी पेले का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी बन गए हैं.
मेसी ने बोलिविया के खिलाफ मैच के 14वें, 64वें और 88वें मिनट में गोल किया. इस हैट्रिक की बदौलत इंटरनेशनल फुटबॉल में मेसी के गोल की संख्या 79 पहुंच गई है. इससे पहले पेले 77 गोल के साथ सबसे ज्यादा गोल करने वाले दक्षिण अमेरिकी खिलाड़ी थे. अब यह रिकॉर्ड मेसी के नाम दर्ज हो गया है.
पहले नंबर पर बना हुआ है ब्राजील
इस बीच शीर्ष पर चल रहे ब्राजील ने नेमार के शानदार खेल से पेरू को 2-0 से हराया जो उसकी आठ मैचों में आठवीं जीत है. ब्राजील के 24 अंक हैं और अर्जेंटीना 18 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. इन दोनों टीमों ने आठ-आठ मैच खेल लिये हैं. उरूग्वे तीसरे स्थान पर है. उसने एक अन्य मैच में इक्वेडोर को 1-0 से हराया.
दक्षिण अमेरिकी क्वालीफायर्स में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें कतर में होने वाले विश्व कप में सीधे प्रवेश करेंगी जबकि पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ में खेलेगी. ब्राजील की पेरू पर जीत में नेमार की भूमिका अहम रही. उन्होंने 14वें मिनट में एवर्टन रिबेरो को गोल करने में मदद की और फिर 40वें मिनट में स्वयं गोल किया.
Jaskaran Malhotra ने एक ही ओवर में जड़े 6 छक्के, यह कारनामा करने वाले चौथे क्रिकेटर बने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)