नई दिल्ली: 97 दिनों के बाद मैदान पर वापस लौटे लियोनेल मेस्सी ने स्पेनिश ला लीगा के मैच में शानदार प्रदर्शन किया. बार्सिलोना की टीम अवे मैच खेल रही थी मयोरका के खिलाफ और इस मैच में लीग टेबल की टॉप टीम ने 4-0 से जीत हासिल की.

बार्सिलोना ने खेल के दूसरे मिनट में ही पहला गोल किया. जोरडी अल्बा के बाएं पैर से मिली क्रॉस से शानदार हेड कर अरतुरो विडाल ने टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.

मयोरका के डिफेंडरों को खेल की शुरुआत से ही लियोनेल मेस्सी को संभालने में दिक्कत हो रही थी और 37 मिनट में 2-0 की लीड ले ली बार्सिलोना की टीम ने. इस बार ब्रैथवेट के सामने मेस्सी ने ही गोल का दरवाजा खोल दिया. जिन्होंने कोई चूक नहीं की और फर्स्ट हाफ खत्म होने से पहले ही 2-0 की बढ़त मिल गयी बार्सिलोना की टीम को.

दूसरे हाफ में भी छाए रहे दुनिया के सबसे बेहतरीन गेम मेकर. खेल के 79 मिनट के दौरान फिरसे चमके अर्जेंटीना के फुटबॉलर. इसबार जोरडी अल्बा ने बार्सिलोना के लिए मैच का तीसरा गोल कर दिया मेस्सी के एक पास से.

दो गोल करने में अपने साथी खिलाड़ियों को मदद करने के बाद भी मेस्सी रुके नहीं. इंजरी टाइम में आया मैच का चौथा गोल. लुइस सुआरेज़ इस बार मेस्सी को असिस्ट किया और मैच का रिजल्ट हो गया 4-0.

इस जीत के साथ 28 मैच के बाद 61 अंक लेकर लीग टेबल में टॉप पर बनी है बार्सिलोना की टीम. एक मैच कम खेलकर 56 अंक के साथ टेबल में एक पायदान नीचे है रियल मेड्रिड .

लॉकडाउन ब्रेक के बाद वापसी कर रहे क्रिस्टियानो रोनाल्डो भले ही फ्लॉप रहे थे, लेकिन लियोनेल मेस्सी ने अपना पुराना जलवा दिखाने के लिए ज़्यादा समय नही लिया.

इंग्लैंड दौरे पर सेल्फिश क्रिकेट खेलना चाहते हैं सरफराज अहमद, कहा- अब टीम नहीं खुद के बारे में सोचूंगा