Messi with Trophy: वर्ल्ड कप ट्रॉफी से एक सेकंड दूर नहीं हो पा रहे लियोनल मेसी, बेड पर साथ लेकर सोते आए नजर
Messi with Trophy: लंबे समय से वर्ल्ड कप की तलाश कर रहे मेसी की खोज अंततः समाप्त हुई, जब उनकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया.
![Messi with Trophy: वर्ल्ड कप ट्रॉफी से एक सेकंड दूर नहीं हो पा रहे लियोनल मेसी, बेड पर साथ लेकर सोते आए नजर Lionel Messi with FIFA World Cup 2022 Trophy in Bed Shared Incredible Pictures on Instagram Messi with Trophy: वर्ल्ड कप ट्रॉफी से एक सेकंड दूर नहीं हो पा रहे लियोनल मेसी, बेड पर साथ लेकर सोते आए नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/19/600745a5820ff8aeaa26fa16760cd5a71671429802973402_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Messi with Trophy: अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीते हुए दो दिन हो चुके हैं, लेकिन स्टार खिलाड़ी लियोनल मेसी अभी भी जश्न में डूबे हुए हैं. लंबे समय से वर्ल्ड कप की तलाश कर रहे मेसी की खोज अंततः समाप्त हुई जब उनकी टीम ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस के खिलाफ जीत हासिल की और खिताब अपने नाम किया. अब मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटो शेयर करते हुए दिखाया है कि वह ट्रॉफी के साथ ही सो रहे हैं.
मेसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन फोटो शेयर की हैं जिसमें से पहले में वह ट्रॉफी को चिपकाए हुए सो रहे हैं. दूसरे फोटो में वह ट्रॉफी को हाथ में लिए बेड पर टेक लेकर बैठे हैं तो वहीं आखिरी फोटो में वह कोई पेय पदार्थ पी रहे हैं, लेकिन अब भी ट्रॉफी उनके हाथ में ही है. अर्जेंटीना के वर्ल्ड चैंपियन बनते ही मेसी और अर्जेंटीना की टीम का जश्न शुरू हो गया था. मैदान से लेकर ड्रेसिंग रूम तक मेसी समेत सभी खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया और खूब नाचे. अर्जेंटीना की टीम वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ वापस अपने देश पहुंच चुकी है.
काफी रोमांचक हुआ था फाइनल
फाइनल मुकाबले के पहले हाफ में अर्जेंटीना की टीम 2-0 से आगे थी, लेकिन रेगुलर टाइम समाप्त होने से 10 मिनट पहले किलिएन एम्बापे ने लगातार दो गोल दागते हुए स्कोर बराबर कर दिया. अतिरिक्त समय में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किए और मैच पेनल्टी शूटआउट में चला गया. शूटआउट में अर्जेंटीना ने 4-2 से जीत हासिल करते हुए खिताब पर अपना कब्जा जमाया.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें:
Lionel Messi Net Worth: दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं लियोनल मेसी, इतनी है नेटवर्थ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)