Copa America 2021: लियोनेस मेसी का अर्जेंटीना के लिए इंटरनेशनल खिताब जीतने का 16 साल लंबा इंतजार खत्म हो गया है. कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने ब्राजील को मात देकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. 1993 के बाद यह पहला मौका है जब अर्जेंटीना कोपा अमेरिका का खिताब जीतने में कामयाब हुआ है. अर्जेंटीना के लिए पहला इंटरनेशनल टाइटल जीतने के बाद लियोनेल मेसी और उनके साथी जश्न में डूब गए हैं.


मैच खत्म होने के बाद ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार ने लियोनेल मेसी के पास आकर उन्हें बधाई दी और गले लगाया. इससे पहले जैसी ही रेफरी ने मैच खत्म होने का एलान किया तो मेसी मैदान पर बैठ गए और उनके साथी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान के पास आकर खिताबी जीत का जश्न मनाना शुरू किया. 


अर्जेंटीना ने साल 1993 में आखिरी बार कोई बड़ा खिताब अपने नाम किया था. मेसी के रहते अर्जेंटीना की टीम 2014 के वर्ल्ड कप फाइनल और 2015 और 2016 के कोपा कप फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब हुई. लेकिन उसे जीत नसीब नहीं हुई.



2016 में मिली हार से दुखी थे मेसी


मेसी 2016 में मिली हार के बाद तो इतने निराश हो गए थे कि उन्होंने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने का एलान कर दिया था. मेसी ने हालांकि फैंस की अपील पर वापसी की और 2018 वर्ल्ड कप में भी अर्जेंटीना की अगुवाई की. लेकिन तब भी मेसी का अर्जेंटीना के लिए खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया.


मौजूदा समय में मेसी दुनिया के सबसे बेहतरीन फुटबॉल खिलाड़ी है. कोपा अमेरिका 2021 के फाइनल से पहले तक मेसी पर इंटरनेशनल खिताब नहीं जीत पाने की वजह से सवाल खड़े होते थे. लेकिन लंबे इंतजार के बाद मेसी ने उन सभी सवालों का जवाब दे दिया है. मेसी अब अर्जेंटीना की ओर से 2022 में होने वाले वर्ल्ड कप में भी खेलते हुए दिखाई देंगे. 


IND Vs SL: श्रीलंका टीम को लेकर स्थिति साफ नहीं, बीसीसीआई ने दी यह चेतावनी