कपिल, गावस्कर, द्रविड़ समेत इन दिग्गज क्रिकेटरों को मिल चुका है पद्म भूषण सम्मान
वीनू मांकड़ को साल 1973 में पद्म भूषण के सम्मान से नवाज़ा गया. उन्होंने अपने करियर में 44 टेस्ट मैच खेले जिसमें 5 शतकों के साथ 2109 रन बनाए. फर्स्ट क्लास करियर में वीनू ने 233 मैचो में 11591 रन बनाए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराजा भलेंद्र सिंह को साल 1983 में पद्म भूषण के सम्मान से नवाजा गया था. उन्होंने अपने करियर में 13 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिसमें 392 रन बनाए और 1 शतक लगाया.
साल 1991 में लाला अमरनाथ को भी पद्म भूषण के सम्मान से नवाज़ा गया. अमरनाथ ने अपने करियर में 24 टेस्ट मैच खेले और 878 रन बनाए. इसमें उन्होंने 1 शतक भी लगाया. वहीं अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 186 मैचों में 10426 रन बनाए, जिसमें 31 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं.
पद्म भूषण के सम्मान से नवाजे जाने वाले क्रिकेटर्स में सी. के. नायडू का नाम सबसे पहले आता है. उन्हें साल 1956 में ये पुरस्कार दिया गया था. नायडू ने भारत के लिए 7 टेस्स मैच खेले जिनमें उनके नाम 350 रन हैं. इसके अलावा उन्होंने 207 फर्स्ट क्लास मैचों में 26 शतकों से साथ 11825 रन बनाए.
पद्म भूषण चंदू बोर्डे ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 55 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में उन्होंने 3061 रन बनाए और 5 शतक लगाए. इनको साल 2002 में पद्म भूषण के सम्मान से नवाज़ा गया था.
डी बी देवधर महाराष्ट्र के फर्स्ट क्लास क्रिकेटर थे. इन्हें 99 साल की उम्र में साल 1991 में पद्म भूषण के सम्मान से नवाजा गया. प्रो. डी बी देवधर ने कुल 81 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें, उन्होंने 4522 रन बनाए और 9 शतक भी लगाए.
टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ को पद्म भूषण का सम्मान साल 2013 में मिला. राहुल ने 164 टेस्ट मैच खेले. इन मैचों में कुल 13288 रन बनाए और 36 शतक लगाए हैं. वहीं राहुल ने 344 वनडे मैचों में 10889 रन बनाए और 12 शतक लगाए हैं.
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर क्रिकेटर सुनील गावस्कर को पद्म भूषण का सम्मान साल 1980 में मिला. गावस्कर ने अपने करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 10122 रन बनाए और 34 शतक लगाए हैं. वहीं 108 वनडे मैचों में उन्होंने कुल 3092 रन बनाए और 1 शतक लगाया.
देश को पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले कप्तान कपिल देव को साल 1991 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. कपिल ने अपने करियर में 131 टेस्ट मैच खेले हैं. इन मैचों में कुल 5248 रन बनाए और 8 शतक भी लगाए. कपिल ने 225 वनडे मैचों में 3783 रन बनाए.
देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म भूषण के लिए धोनी के नाम की सिफारिश की गई है. इस मौके पर हम आपको भारत के उन तमाम क्रिकेटर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें इस बड़े सम्मान से नवाज़ा जा चुका है.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व कप्ताोन एमएस धोनी का नाम देश के तीसरे सबसे बड़े नागरिक सम्माीन पद्म भूषण के लिए प्रस्ताेवित किया है. टीम इंडिया की कई बड़ी जीत में धोनी के योगदान के लिए बोर्ड ने ये सिफारिश की है. हाल ही में धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज़ में 300 वनडे मैच पूरे किए. इसके साथ ही उन्होंने सीरीज़ के दौरान वनडे में 100 स्टंप भी पूरे किए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -