Live Cricket Score IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है. वेस्टइंजीज ने टॉस जीत ली है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने आई टीम इंडिया ने 388 रनों का टारगेट मेहमान टीम को दिया है. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 159 रनों की पारी खेली. वहीं लोकेश राहुल ने भी शतकीय पारी खेलते हुए 102 रन बनाए. वहीं श्रेयस अय्यर ने 51 और पंत ने 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली.


Live Updates


8:17- 31 ओवरों के भीतर वेस्टइंडीज की आधी टीम लौटी पवेलियन, जीत के लिए अभी भी 192 रनों की जरूरत, स्कोर- 196/5.


7:22- 20 ओवर का खेल खत्म हो गया है. वेस्टइंडीज ने तीन महत्वपूर्ण विकेट खो दिए हैं. स्कोर 99 रन तीन विकेट के नुकसान पर हुआ है.


7:10- वेस्टइंडीज को तीन झटके लगे हैं. तीसरा विकेट रोस्टन चेज के रूप में गिरा है. स्कोर 87 रन तीन विकेट के नुकसान हुआ है.


7;00- शिमरोन हेटमेयर भी आउट हो गए हैं. उन्होंने महज चार रन बनाया है. स्कोर 14 ओवर के बाद 79 रन दो विकेट के नुकसान पर. अभी भी वेस्ट इंडीज को 308 रन और चाहिए.


6:52-एविन लुईस आउट हो गए हैं. वेस्टइंडीज को पहला झटका लगा है. स्कोर 12 ओवर में 79 पर एक.


6:36: वेस्टइंडीज टीम इस वक्त लगभग 6 की रन रेट से रन बना रही है. स्कोर 10 ओवर में 56 रन हुआ है.


6:30- शाई होप 18 और एविन लुईस 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज का स्कोर आठ ओवर में 45 रन हुए हैं. अभी भी जीत के लिए 343 रनों की जरूरत है.


6: 17- वेस्टइंडीज की टीम ने भी सधी हुई शुरुआत की है. रन रेट स्लो है लेकिन वह विकेट बचा रहे हैं. स्कोर 6 ओवर में 33 रन हुआ है.


6:10-शाई होप और एविन लुईस वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी करने आए हैं. फिलहाल चार ओवर 20 रन बना है और कोई विकेट नहीं गिरा है.


18: 00- वेस्टइंडीज की पारी शुरू हो गई है. 388 रनों का लक्ष्य है. दोनों सलामी बल्लेबाजी क्रीज पर आ गई है.


5:18-50 ओवर का खेल खत्म हो गया है. रोहित शर्मा के शानदार 159 और लोकेश राहुल के 102 रन के बाद पंत और अय्यर ने भी धमाकेदार पारी खेली. टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 388 रनों का लक्ष्य दिया है.


5:09-श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक लगा दिया है. वह 29 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं.


5:04- ऋषभ पंत ताबड़तोड़ 16 गेंदों पर बेहतरीन 39 रन बनाकर आउट हो गए हैं. भारत का स्कोर  365/4


5;02- भारतीय टीम ने रनों की गति अचानक बढ़ा दी है. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी की है. टीम का स्कोर 47 ओवर में 367 रन हुआ है.


4:56- ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ 13 गेंदों पर 38 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 46 ओवर में 332 रन हुआ है.


4: 45 - भारत को तीसरा झटका लगा है. रोहित शर्मा 159 रन बनाकर आउट हो गए हैं. टीम का स्कोर 44.1 ओवर में 295 रन तीन विकेट के नुकसान पर हुआ है.


4:37- रोहित शर्मा ने अपने 150 रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 42 ओवर में 284 रन हुआ है.


4:32- भारतीय टीम के रनों की गति थोड़ी धीमी हो गई है. हालांकि रोहित शर्मा एक छोड़ संभाले हुए हैं. वह 147 रनों पर नाबाद हैं. टीम इंडिया का स्कोर 41 ओवर में 273 रन हुआ है.


4:17- भारत को दो झटके लगे हैं. लोकेश राहुल 102 रन बनाकर आउट हो गए हैं. इसके बाद आए कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्कोर 38 ओवर में 237 रन दो विकेट के नुकसान पर.


4: 10- रोहित शर्मा के बाद लोकेश राहुल ने भी शतक पूरा कर लिया है. लोकेश राहुल ने 103 गेंद पर 102 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 37 ओवर में 227 रन हुआ है.


3: 57- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपना शतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 106 गेंदों पर शतक बनाया. भारत का स्कोर 200 रन हुआ है.


3:40 - 30 ओवर का खेल खत्म हो गया है और टीम इंडिया ने 174 रन बना लिए हैं. लोकेश राहुल 90 रन पर खेल रहे हैं जबकि रोहित ने 79 रन बना लिए हैं.


3:31- लोकेश राहुल शतक की तरफ बढ़ रहे हैं. लोकेश 83 रन बना चुके हैं.


3:27- टीम इंडिया के दोनों सलामी बल्लेबाज टीम को विशाल स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं. रोहित और लोकेश राहुल पूरी तरह फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया का स्कोर 156 रन बिना किसी विकेट को खोए हो गया है.


3:20- 25 ओवर का खेल खत्म हो गया है. भारतीय टीम ने 145 रन बिना किसी विकेट को खोए बना लिए है.


3;14- टीम इंडिया के दोनों बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. 24 ओवर का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया ने 138 रन बना लिए हैं.


3: 06- रोहित शर्मा ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.  उन्होंने 67 गेंदों का सामना किया है और इस दौरान रोहित ने 5 चौके और एक छक्का भी लगाया.


3:03- भारतीय टीम का स्कोर 100 रनों के पार हो गया है. रोहित शर्मा भी अपने अर्धशतक के करीब हैं. वहीं, लोकेश राहुल तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 67 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया का स्कोर 22 ओवर में 121 रन हुआ है.


2:40- लोकेश राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. वह 48 गेंद पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम की मजबूत शुरुआत हुई है.


2:15- 10 ओवर का खेल खत्म हो गया है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत करते हुए 50 रन बना लिए हैं. टीम का स्कोर 10 ओवर में 56 रन है. रोहित शर्मा 22 और लोकेश राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं.


# भारतीय पारी  शुरू हो गई है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल क्रीज पर आ गए हैं. दोनों टिककर खेल रहे हैं.


# टीम इंडिया को अगर मैच जीतकर सीरीज बचानी है तो इस मैच में गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा. पिछले मैच में वह वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को ऑउट करने में असफल रहे थे.





जहां टीम इंडिया के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाली है तो वहीं, कीरोन पोलार्ड की टीम कोशिश करेगी कि वो इस मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाए.