नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज राजकोट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में भारत ने छह विकेट पर 340 रन बनाए. जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 341 रनों का लक्ष्य रखा गया है. पहली पारी में भारत के बल्लेबाजों में शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाए. पारी के अंत में रविंद्र जडेजा 19 रन बना कर नाबाद रहे, वहीं दूसरी छोर पर मोहम्मद शमी 1 रन बना कर उनका साथ दे रहे थे.

तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक, शिखर धवन शतक से चूके

भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो कोहली ने 76 गेंदों पर 78 रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने छह चौके लगाए. यह अर्थशतक उनके करियर का 56वां अर्धशतक था. ए़डम जम्पा की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने उनका कैच लपका. दूसरे बल्लेबाज शिखर धवन ने शानदार अर्धशकीय पारी खेलते हुए 96 रन बनाए, अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया, दुर्भाग्य वह महज चार रन से अपने 18वें शतक से चूक गए. उनका कैच केन रिचर्डसन की गेंद पर मिशेल स्टार्क ने लिया. तीसरे बल्लेबाज केएल राहुल ने 80 रनों की शानादारी पारे खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और तीन छक्के लगाए.

यहां देखें ऑस्ट्रेलियाई पारी का पूरा स्कोर कार्ड
बल्लेबाज रन गेंदे चौके छक्के
डेविड वॉर्नर कॉट मनीष पांडे बोल्ड मोहम्मद शमी 15 12 2 0
ऐरन फ़िंच स्टम्प्ड राहुल बोल्ड रविंद्र जडेजा 33 48 3 0
स्टीव स्मिथ बोल्ड कुलदीप यादव 98 102 9 1
मार्नस लबुशेन कॉट मोहम्मद शमी बोल्ड रविंद्र जडेजा 46 47 4 0
एलेक्स कैरी कॉट विराट कोहली बोल्ड कुलदीप यादव  18   17  0  1
अश्टन टर्नर बोल्ड मोहम्मद शमी  13  15  0  0
एश्टन एगर बल्लेबाज़ी  25  22  3  0
पैट कमिन्स बोल्ड मोहम्मद शमी  0  1  0  0
मिचेल स्टार्क कॉट के एल राहुल बोल्ड नवदीप सैनी  6  11  0  0
केन रिचर्डसन नाबाद  24  11
एडम ज़म्पा बल्लेबाज़ी

यहां देखें भारतीय पारी का पूरा स्कोर कार्ड

बल्लेबाजी रन गेंद चौके छक्के
रोहित शर्मा एल बी डब्ल्यू बोल्ड एडम ज़म्पा 42 44 6 0
शिखर धवन कॉट मिचेल स्टार्क बोल्ड केन रिचर्डसन 96 90 13 1
विराट कोहली कॉट मिचेल स्टार्क बोल्ड एडम ज़म्पा 78 76 6 0
श्रेयस अय्यर बोल्ड एडम ज़म्पा 7 17 1 0
के एल राहुल रन आउट (एलेक्स कैरी) 80 52 6 3
मनीष पांडे कॉट एश्टन एगर बोल्ड केन रिचर्डसन 2 4 0 0
रविंद्र जडेजा नाबाद 20 16 1 0
मोहम्मद शमी नाबाद 1 1 0 0
कुलदीप यादव
नवदीप सैनी
जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी

गेंदबाज ओवर मेडन रन विकेट
पैट कमिन्स 10 1 53 0
मिचेल स्टार्क 10 0 78 0
केन रिचर्डसन 10 0 73 2
एडम ज़म्पा 10 0 50 3
एश्टन एगर 8 0 63 0
मार्नस लबुशेन 2 0 14 0

भारत के विकेट

फॉल ऑफ विकेट
रोहित शर्मा 1-81 (13.3)
शिखर धवन 2-184 (28.4)
श्रेयस अय्यर 3-198 (32.4)
विराट कोहली 4-276 (43.1)
मनीष पांडे 5-280 (44.1)
के एल राहुल 6-338 (49.4)